IPL 2019: स्मिथ और वार्नर को नहीं मिलेगी कप्तानी- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर IPL के 12वें सीज़न में खिलाड़ी के तौर पर वापसी करेंगे, लेकिन इस लीग में उनकी कप्तानी करने को लेकर स्थिति साफ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉल टेंपरिंग विवाद में एक-एक साल का बैन झेल रहे स्मिथ और वार्नर IPL के अगले सीज़न में अपनी-अपनी टीमों के लिए कप्तानी नहीं कर सकेंगे। इसी बैन के चलते दोनों खिलाड़ी IPL के पिछले सीज़न का हिस्सा नहीं थे।
जानिए IPL 2018 में क्या हुआ
बॉल टेंपरिंग विवाद में दोषी पाए जाने के बाद BCCI ने स्मिथ और वार्नर को IPL 2018 में प्रतिबंधित कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा स्मिथ और वार्नर को एक-एक साल का बैन लगाने के बाद IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला ने BCCI के इस फैसले की घोषणा की। BCCI के फैसले से पहले ही दोनों खिलाड़ी राजस्थान और हैदराबाद की कप्तानी छोड़ चुके थे। वार्नर और स्मिथ की गैर-हाज़िरी में रहाणे ने राजस्थान और विलियमसन ने हैदराबाद को लीड किया।
BCCI क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बैन को लागू कर सकती है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो कारणों से स्मिथ और वार्नर IPL के 12वें सीज़न में अपनी-अपनी टीमों के लिए कप्तानी नहीं कर सकेंगे। पहला कारण यह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के लिए 2 साल का बैन लगा रखा है। स्मिथ 2020 तक राष्ट्रीय टीम की कप्तानी के योग्य हो जाएंगे। BCCI क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इस बैन को IPL में भी लागू कर सकता है।
स्मिथ और वार्नर पूरे IPL का हिस्सा नहीं रहेंगे
स्मिथ और वार्नर का IPL के 12वें सीज़न में अपनी-अपनी टीमों के लिए कप्तानी न मिल पाने का दूसरा कारण यह है कि अगर IPL उनके बैन खत्म होने से पहले शुरू होता है तो दोनों खिलाड़ी IPL 2019 के एक या दो मैच नहीं खेल पाएंगे। इसके साथ ही अगर दोनों खिलाड़ियों को ICC विश्व कप 2019 में अपनी राष्ट्रीय टीम में जगह मिलती है तो अप्रैल के आखिरी में दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया वापस जा सकते हैं।
विलियमसन और रहाणे ही रहेंगे कप्तान
BCCI अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बैन को IPL में भी लागू करता है तो स्मिथ और वार्नर की जगह अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन ही राजस्थान और हैदराबाद की कप्तानी करेंगे। अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन IPL के 12वें सीज़न के सभी मैचों का हिस्सा रहेंगे। फिलहाल स्मिथ और वार्नर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में कप्तानी कर रहें हैं। दोनों खिलाड़ी ICC 2019 विश्व कप से पहले IPL के अगले सीज़न में रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बनाना चाहेंगे।