इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: रूट के शतक ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
2019 क्रिकेट विश्व कप के 19वें मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हरा दिया। टॉस हार कर पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत एक बार फिर बेहद खराब रही और वो 44.4 ओवर में 212 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने आए जो रूट (100*) और बेयरस्टो (45) ने बेहतरीन आगाज़ कर अपनी टीम को आसानी से जीत दिला दी। जानिए मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड्स बने और टूटे।
इंग्लैंड के लिए विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने जो रूट
वेस्टइंडीज से मिले 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 94 गेंदो में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में रूट ने 11 चौके लगाए। विश्व कप में यह रूट का तीसरा शतक है। साथ ही रूट (3) इंग्लैंड के लिए विश्व कप में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। रूट से पहले केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के लिए विश्व कप में दो शतक लगाए हैं।
इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने रूट
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह जो रूट का 32वां शतक है। इसके साथ ही वह इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में केविन पीटरसन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक एलिस्टेयर कुक (38) ने लगाए हैं। इस साल रूट का ये तीसरा शतक है। साथ ही इस साल 15 मैचों में रूट के नाम 633 रन हो गए हैं।
वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी
वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 63 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही पूरन ने 55 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद हेटमायर (39) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। आंद्रे रसेल ने 16 गेंदो में एक चौके और दो छक्के की मदद से 21 रन बनाए, लेकिन अगर रसेल संभल कर खेलते तो वेस्टइंडीज 250 के पार पहुंच सकती थी।
इस तरह इंग्लैंड को मिली जीत
वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जॉनी बेयरस्टो ने 45 और तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए क्रिस वोक्स ने 40 रनों की बेहतरीन पारियां खेली। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 3-3 विकेट लिए। वहीं जो रूट ने 2 विकेट अपने नाम किए।