#Flashback: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बेस्ट मैचों पर एक नज़र
क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, तो देश में बंद का माहौल बन जाता है। और अगर यह मैच विश्व कप के दौरान हो, तो लोगों में और भी उत्साह देखने को मिलती है। विश्व कप के इतिहास में अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें कुल 6 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें सभी बार भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। एक नज़र विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बेहतरीन मैचों पर।
1992 विश्व कप में पहली बार खेला गया भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
विश्व कप भारत ने पहली बार 1992 में पाकिस्तान को हराया था। हालांकि, इस मैच से पहले इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम को फेवरेट बताया जा रहा था, लेकिन अज़हर की कप्तानी में भारत ने 43 रनों से मैच जीत लिया था।
1996 विश्व कप का दूसरा क्वार्टर फाइनल
1996 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल को आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के विवाद के नाम से भी जाना जाता है। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए 50 ओवर में 287 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, लेकिन पाक कप्तान आमिर सोहेल का वेंकटेश प्रसाद से उलझना उनकी टीम को भारी पड़ गया। भारत ने गज़ब की वापसी करते हुए 39 रनों से मैच अपने नाम किया।
जब सचिन के आगे नतमस्तक हुए पाकिस्तान के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़
इस मैच से पहले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को अकेले धराशाई करने का बड़ा बयान दिया था, जिसका जवाब सचिन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से दिया। पाकिस्तान ने इस मैच में सईद अनवर के शतक की बदौलत भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा। वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख्तर जैसे खतरनाक गेंदबाज़ों के आगे सचिन ने 75 गेंदो में 98 रन बनाए और भारत ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
2011 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला
2011 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। जिसकी चर्चा फाइनल मुकाबले से भी ज़्यादा होती है। भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए सिर्फ 260 रन बनाए थे। जिसके जवाब में पाकिस्तान को हफीज और अकमल ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच में पाक की पारी लड़खड़ा गई और भारत ने 29 रनों से मैच जीत लिया। 'मैन ऑफ द मैच' रहे सचिन तेंदुलकर ने 85 रनों का शानदार पारी खेली थी।