Page Loader
न्यूजीलैंड: क्राइस्टचर्च की मस्जिद में गोलीबारी, 40 की मौत, कई घायल

न्यूजीलैंड: क्राइस्टचर्च की मस्जिद में गोलीबारी, 40 की मौत, कई घायल

Mar 15, 2019
12:13 pm

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में एक बंदूकधारी शख्स ने मस्जिद में घुसकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में 40 लोगों की मौत हो गई। न्यूजीलैंड पुलिस ने अपने बयान में कहा कि क्राइस्टचर्च में गंभीर स्थिति है। यहां एक शूटर मौजूद है, जिससे निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। घटना के समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी उस इलाके में मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है। बंदूकधारी शख्स ने दो मस्जिदों को निशाना बनाया।

ट्विटर पोस्ट

घटनास्थल पर पुलिस मौजूद

हमलावर

आर्मी की ड्रेस में था हमलावर

बंदूकधारी हमलावर ने क्राइस्टचर्च शहर के बीच में स्थित अल नूर मस्जिद और लिनवूड मस्जिद को निशाना बनाया है। हमले के बाद सेंट्रल क्राइस्टचर्च इलाके में मौजूद स्कूल, परिषद भवनों और सार्वजनिक स्थानों को बंद कर दिया गया है। साथ ही पुलिस ने देशभर की सारी मस्जिदों को बंद रखने की अपील की है। खबर है कि पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि हमलावर आर्मी की ड्रेस में था।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम

बाल-बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम

हमले के वक्त बांग्लादेशी क्रिकेट टीम भी उस इलाके में मौजूद थी। गोलीबारी की आवाज सुनकर खिलाड़ी वहां से भागे। बांग्लादेशी क्रिकेटर तमीम इकबाल ने इसे बेहद डरावना अनुभव बताते हुए ट्विटर पर लिखा कि गोलीबारी में पूरी टीम बाल-बाल बच गई है। बता दें, बांग्लादेश को शनिवार से क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। खबरें हैं कि बांग्लादेशी टीम अब वापस अपने देश लौटना चाहती है।

ट्विटर पोस्ट

बांग्लादेश के खिलाड़ी ने बताया डरावना अनुभव

सुरक्षा

स्कूल और अस्पताल बंद

पुलिस कमिश्नर माइक बुश ने बताया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए इलाके के सारे स्कूल बंद कर दिए गए हैं। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को अस्पताल से बाहर निकलने से मना किया है। लोगों को सलाह दी गई है कि बेहद जरूरी होने पर ही अस्पताल में आएं। पुलिस ने दूसरी सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है और लोगों को भीड़भाड़ इलाकों में जाने से बचने को कहा है।

जानकारी

प्रधानमंत्री ने कहा- न्यूजीलैंड के लिए काला दिन

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा कि क्राइस्टचर्च में मस्जिद में फायरिंग हुई है। यह न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक है। यह हिंसा की अभूतपूर्व घटना है।

ट्विटर पोस्ट

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने जताया दुख