Page Loader
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं स्मिथ और वॉर्नर- आरोन फिंच

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं स्मिथ और वॉर्नर- आरोन फिंच

Dec 28, 2018
04:58 pm

क्या है खबर?

बॉल टेंपरिंग विवाद में बैन झेल रहे स्मिथ और वॉर्नर की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर के कप्तान आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में फिंच ने कहा कि प्रतिबंधित स्मिथ और वॉर्नर का वापसी पर खुले दिल से स्वागत होगा। इससे पहले बॉल टेंपरिंग के तीसरे आरोपी बैनक्रॉफ्ट ने पूरी घटना का ज़िम्मेदार वॉर्नर को बताया था। आपको बता दें, बैनक्रॉफ्ट का बैन कल खत्म हो रहा है।

बातचीत

स्पोर्ट्स वेबसाइट से बातचीत में बोले फिंच

स्पोर्ट्स वेबसाइट www.cricket.com.au से बातचीत में फिंच ने कहा, "जब डेवी (वॉर्नर) और स्टीव ऑस्ट्रेलिया और अपनी घरेलू क्रिकेट टीमों की तरफ से खेलने के हकदार बन जाएंगे तो मुझे लगता है कि उनका खुले दिल से स्वागत होगा।" इसके बाद फिंच ने कहा, "जो कुछ हुआ वह बीती बात है। स्मिथ और वॉर्नर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के सभी मापदंडों को पूरा करने के लिये वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।"

आरोप

लेहमन ने स्मिथ को बताया था ज़िम्मेदार

इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने कहा था कि केपटाउन में जब बॉल टेंपरिंग की योजना बन रही थी तब कप्तान स्मिथ को आंखे नहीं बंद करनी चाहिए थी। लेहमन का मानना है कि उस वक्त स्मिथ देश के कप्तान थे और उनका इस पर कंट्रोल होना चाहिए था। आपको बता दें कि इस मामले में स्मिथ और वॉर्नर पर एक साल का बैन लगने के बाद लेहमन ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था।

आरोप

वॉर्नर ने मुझे गेंद से छेड़छाड़ के लिए उकसाया- बैनक्रॉफ्ट

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में 9 महीने का बैन झेल रहे बैनक्रॉफ्ट ने हाल ही में कहा कि उन्होंने वॉर्नर के उकसाने पर इस घटना को अंजाम दिया था। बैनक्रॉफ्ट ने कहा, "डेविड वॉर्नर ने मुझे मैच के बीच में ऐसा करने के लिए उकसाया और हम जिन हालात में थे, मैं ऐसा करने के लिए तैयार हो गया था।" इसके बाद उन्होंने कहा, "दरअसल मैं टीम में अपनी उपयोगिता साबित करना चाहता था।"

साक्षात्कार

स्मिथ ने अधिकारियों को बताया था बॉल टेंपरिंग की घटना का ज़िम्मेदार

हाल ही में गिलक्रिस्ट को दिये साक्षात्कार में स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों सदरलैंड और होवार्ड ने टीम से 'हर हाल में जीत' दर्ज करने के लिए कहा था। जिसके चलते टीम ने बॉल टेंपरिंग जैसी विवादास्पद घटना को अंजाम दिया। स्मिथ ने कहा, "मुझे याद है कि पांच लगातार हार के बाद सदरलैंड और होवार्ड ने मुझसे कहा कि हम आपको खेलने के लिये पैसे नहीं देते हैं, हम आपको जीतने के लिये पैसे देते हैं।"

विवाद

क्या था बॉल टेंपरिंग का मामला?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में तीसरे दिन कैमरून बैनक्रॉफ्ट बॉल टेंपरिंग करते हुए पकड़े गए थे। बैनक्रॉफ्ट को मैच के दौरान अपनी पैंट से पीले रंग की चीज़ निकालते देखा गया था। टीवी रीप्ले में देखा गया कि बैनक्रॉफ्ट ने गेंद का शेप बिगाड़ने के लिए टेप जैसी किसी चीज़ का इस्तेमाल किया। टेप को सैंडपेपर में बदलकर इसका इस्तेमाल बैनक्रॉफ्ट ने गेंद को खुरदरा करने के लिए किया था, जिससे गेंदबाज़ों को आसानी से स्विंग मिल सके।

जानकारी

अगले साल खत्म होगा स्मिथ और वॉर्नर पर लगा बैन

आपको बता दें कि बॉल टेंपरिंग मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगा एक-एक साल का बैन अगले साल मार्च के आखिर में खत्म होगा। वहीं बैनक्रॉफ्ट पर लगा 9 महीने का बैन कल खत्म हो रहा है।