IPL 2019: SRH के लिए खेलेंगे शाकिब, विश्व कप कैंप में नहीं लेंगे हिस्सा
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने विश्व कप कैंप में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सोमवार से विश्व कप के लिए अभ्यास करने को कहा था, लेकिन शाकिब ने विश्व कप कैंप में हिस्सा लेने के बजाय IPL 2019 में खेलने का फैसला किया है। बता दें कि बांग्लादेश को 2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ आयरलैंड में ट्राई सीरीज़ खेलनी है।
हमने शाकिब को IPL में और खेलने की अनुमति दे दी है- अकरम खान
बांग्लादेश क्रिकेट ऑपरेशन के अध्यक्ष अकरम खान ने कहा, "ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए शाकिब के 23 अप्रैल को बांग्लादेश वापस आने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "शाकिब ने सूचना दी है कि कोई क्रिकेटर सनराइजर्स से जा रहा है और ऐसे में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। इसलिए शाकिब फिलहाल भारत में रुक रहे हैं। हमने उन्हें IPL में और खेलने की अनुमति दे दी है।"
5 मई से शुरू होगी ट्राई सीरीज़
बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच आयरलैंड में 5 मई से ट्राई सीरीज़ खेली जाएगी। इस सीरीज़ का फाइनल मुकाबला 17 मई को खेला जाएगा। बांग्लादेश इस सीरीज़ का पहला मैच 7 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी।
23 अप्रैल को भारत छोड़ देंगे सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरस्टो
सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो ने 23 अप्रैल को वापस इंग्लैंड जाने का फैसला किया है। वहीं उनके साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ भी इस महीने के अंत तक वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में शामिल खिलाड़ियों को 26 अप्रैल तक वापस आने को कहा है। इंग्लैंड को 2019 विश्व कप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ खेलनी है। इसलिए इंग्लैंड के खिलाड़ी 23 अप्रैल तक लौट सकते हैं।