
इस कैमरामैन की वजह से विराट कोहली को मिला स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड
क्या है खबर?
बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड दिया। कोहली को यह अवार्ड 2019 विश्व कप के दौरान दर्शकों को स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने से रोकने के लिए दिया गया।
अक्सर अपने अग्रेशन के लिए पहचाने जाने वाले कोहली को भी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड मिलने के बाद हैरानी हुई।
लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कोहली को यह अवार्ड एक विशेष व्यक्ति की वजह से मिला है।
स्पिरिट ऑफ क्रिकेट
इस कैमरामेन की वजह से कोहली को मिला यह अवार्ड
बता दें कि 2019 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में जब शिखर धवन और विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तो दर्शक स्मिथ की ज़बरदस्त हूटिंग कर रहे थे।
ड्रिंक ब्रेक के दौरान कोहली ने दर्शकों से अपील की कि उन्हें स्मिथ की हूटिंग नहीं करनी चाहिए, बल्कि उनकी हौसला-अफज़ाई करनी चाहिए।
ब्रेक के दौरान ही कैमरामैन तकी रज़ा ने यह वीडियो शूट किया था। जिसके बाद स्क्रीन पर यह वीडियो दिखाया गया।
परिचय
जानिए कौन हैं तकी रज़ा
स्पोर्टस जगत के जाने माने कैमरामैन तकी रज़ा ने ही विराट कोहली का वो वीडियो शूट किया था। जबकि ड्रिंक्स के दौरान कैमरामैन भी अपनी पोज़ीशन से हट जाते हैं।
तकी पिछले 25 साल से कई तरह के स्पोर्ट्स कवर कर रहे हैं। पेशे से इंजीनियर तकी ने 1994 से बतौर कैमरामैन अपने सफर की शुरुआत की थी।
पिछले साल एक इंटरव्यू में तकी ने बताया था कि वह अब तक 500+ वनडे और 200+ टेस्ट कवर कर चुके हैं।
कवर
क्रिकेट के अलावा कई खेलों को कवर करते हैं तकी रज़ा
वीडियोग्राफी के शौकीन तकी ने बताया था कि वह 1994 में TWI नाम की कंपनी के लिए इक्विपमेंट सप्लाई करते थे, लेकिन उन्होंने अपनी कंपनी से कह रखा था कि उन्हें कैमरे से रिलेटेड कोई भी काम ज़रूर दिया जाए।
1994 में घरेलू क्रिकेट मैच में पटना में जब कैमरामैन किसी वजह से मैच कवर करने नहीं आ सके, तो तकी को मैच कवर करने का मौका मिला। इसके बाद 1998 में तकी ने इंटरनेशनल मैच कवर किया।
ट्विटर पोस्ट
विराट कोहली को इसलिए मिला स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड
With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead.
— ICC (@ICC) June 9, 2019
Absolute class 👏 #SpiritOfCricket #ViratKohli pic.twitter.com/mmkLoedxjr
हूटिंग
इस कारण स्मिथ की हूटिंग कर रहे थे दर्शक
बता दें कि स्मिथ ने 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग प्रकरण में एक साल का बैन झेलने के बाद 2019 विश्व कप से ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी।
स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टेंपरिंग प्रकरण के में दोषी सिद्ध होने के बाद एक-एक साल के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन हुए थे।
वापसी के बाद कई मैचों में स्मिथ और वॉर्नर को दर्शकों से हूटिंग का सामना करना पड़ा था।
रोल
क्रिकेट में काफी अहम होता है कैमरामैन का रोल
बता दें कि क्रिकेट में कैमरामैन का रोल काफी अहम होता है। आज के समय में लगभग 35 से 40 कैमरे से एक क्रिकेट मैच कवर होता है।
बॉल फॉलो करने और खिलाड़ियों को कवर करने के लिए लिए अलग-अलग कैमरामैन नियुक्त होते हैं।
जब भी तीसरे अंपायर की जरुरत पड़ती है तो कैमरामैन का रोल और भी अहम हो जाता है।
फेमस केपटाउन टेस्ट बॉल टेंपरिंग प्रकरण भी कैमरामैन की वजह से ही सामने आया था।