Page Loader
कोहली ने बताया, इंटरनेशनल क्रिकेट के इस लम्हें को कभी नहीं भूल सकते

कोहली ने बताया, इंटरनेशनल क्रिकेट के इस लम्हें को कभी नहीं भूल सकते

लेखन Neeraj Pandey
Jan 15, 2020
05:07 pm

क्या है खबर?

भारतीय कप्तान विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते एक दशक से ज़्यादा का समय हो गया है। इस दौरान कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को तमाम मुकाबले जिताए हैं। बल्लेबाजी के अलावा कोहली ने अपनी कप्तानी में भी भारत को खूब सफलता दिलाई है। हालांकि, इतने लंबे करियर के बाद भी उन्हें अपना बेस्ट मोमेंट चुनने में कोई कठिनाई नहीं होती है। कोहली ने अपने करियर के बेस्ट लम्हे का खुलासा भी किया है।

बयान

पहली बार टीम में चुना जाना मेरे करियर का बेस्ट मोमेंट- कोहली

कोहली का कहना है कि जब वह भारतीय टीम में पहली बार चुने गए थे वह लम्हा उनके करियर का बेस्ट लम्हा है। उन्होंने आगे कहा, "मैं घर पर अपनी मां के साथ बैठकर न्यूज देख रहा था। जैसे ही मेरा नाम फ्लैश हुआ मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं बैठूं, चिल्लाउं और दौड़ूं।" कोहली ने कहा कि उस लम्हे को कभी नहीं भुला सकते।

याद

शुरुआती लम्हें याद दिलाते हैं कि मैं कहां से आया हूं- कोहली

कोहली ने 2008 मेें अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप जिताया था और उसके बाद से वह सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कहा, "आठ साल की उम्र में जब आप देश के लिए खेलने का सपना लेकर ट्रेनिंग करते हो तो उस फीलिंग को बयां नहीं कर सकते। शुरुआती लम्हें यह याद दिलाते हैं कि मैं कहां से आया हूं।" कोहली ने कहा कि नेशनल टीम के लिए खेलना उपलब्धि है।

डेब्यूू सीरीज़

कोहली ने ओपनर के तौर पर की थी इंटरनेशनल करियर की शुरुआत

18 अगस्त, 2008 को कोहली ने श्रीलंका दौरे पर अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पहले वनडे मैच में कोहली ने ओपनिंग करते हुए 22 गेंदों में 12 रन बनाए। अगले दो मैचों में भी वह 37 और 25 रनों की पारी ही खेल सके। करियर के चौथे वनडे में कोहली ने अपना पहला अर्धशतक लगाया और उस सीरीज़ के पांच मैचों में 159 रन बनाए। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के पांचों मैच ओपनर के तौर पर खेले थे।

सचिन तेंदुलकर

फिलहाल सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड्स को चुनौती दे रहे हैं कोहली

अपने करियर के पहले 74 मैचों में 2,863 रन बनाने वाले कोहली आज क्रिकेट के भगवान सचिन के रिकॉर्ड्स कौ चुनौती दे रहे हैं। कोहली ने अब तक वनडे करियर में 243 मैचों में 59.62 की औसत के साथ 11,625 रन बनाए हैं। वनडे में सचिन ने सबसे ज़्यादा 49 शतक लगाए हैं और कोहली (43) उनके रिकॉर्ड से ज़्यादा दूर नहीं हैं। कोहली सबसे ज़्यादा वनडे रन (18,426) के सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।