ICC Test Rankings: स्टीव स्मिथ ने लगाई लंबी छलांग, क्या छिन जाएगा विराट का ताज?
बॉल टेंपिरंग मामले में एक साल का बैन झेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ ने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार फिर दुनियाभर को अपना दीवाना बना लिया है। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले स्मिथ ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भी 92 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद स्मिथ ICC टेस्ट रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
क्या छिन जाएगा विराट कोहली का ताज?
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली लंबे समय से ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर बने हुए हैं। मौजूदा रैंकिंग में भी कोहली 922 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं। लेकिन एक साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले स्मिथ अब सिर्फ कोहली से कुछ ही प्वाइंट्स पीछे हैं। स्मिथ ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में 913 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
टेस्ट करियर में दिमुथ करुणारत्ने ने हासिल की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने भी अपने सात साल के टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की। करुणारत्ने अब जो रूट को पछाड़ कर टेस्ट रैंकिंग में 716 प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन टेस्ट रैंकिंग में 887 पवाइंट के साथ तीसरे नंबर पर लुढ़क गए हैं।
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर हैं विराट कोहली
ICC टॉप 10 बल्लेबाज़ टेस्ट रैंकिंग- विराट कोहली (922), स्टीव स्मिथ (913), केन विलियमसन (887), चेतेश्वर पुजारा (881), हेनरी निकल्स (770), एडन मार्करम (719), क्विंटन डिकॉक (718), दिमुथ करुणारत्ने (716), जो रूट (710) और फाफ डू प्लेसिस (702)।
नंबर वन गेंदबाज बने पैट कमिंस
ICC की अपडेटेड गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 914 पवाइंट्स के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में चोटिल हुए जेम्स एंडरसन 823 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं। बता दें कि कमिंस अपने टेस्ट करियर में ICC टेस्ट रैंकिंग में पहली बार पहले पायदान पर पहुंचे हैं। भारत के रविंद्र जडेजा 794 प्वाइंट्स के पांचवें नंबर पर और आर अश्विन 763 प्वाइंट्स के साथ 10वें नंबर पर हैं।
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग में नहीं है कोई भारतीय तेज गेंदबाज
ICC टॉप 10 गेंदबाजों की रैंकिंग- पैट कमिंस (914), कगीसो रबाडा (851), जेम्स एंडरसन (823), वर्नोन फिलांडर (813), रविंद्र जडेजा (794), नील वाग्नर (793), ट्रेंट बोल्ट (785), मोहम्मद अब्बास (770), जेसन होल्डर (770) और आर अश्विन (763)।