
अदभुत रहा भारतीय टीम के लिए 2019, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारत ने 2019 की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में 2-1 से हराकर की थी और अब उन्होंने साल का अंत वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज़ में 2-1 से हराते हुए किया है।
साल 2019 भारत के लिए हर फॉर्मेट में शानदार रहा है और उन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में सफलता हासिल की है।
एक नजर डालते हैं 2019 में भारत द्वारा किए गए प्रदर्शन और उनके सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों पर।
प्रदर्शन
हर फॉर्मेट में भारत का प्रदर्शन
भारत ने इस साल कुल 28 वनडे खेले जिनमें से 19 में उन्हें जीत मिली। भारत को आठ मैचों में हार मिली तो वहीं एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका।
इस साल भारत ने 16 टी-20 मुकाबले खेले जिनमें से नौ में उन्हें जीत और सात में हार मिली है।
टेस्ट की बात करें तो भारत ने आठ में से सात टेस्ट जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है।
सीरीज़
सीरीज़ के मामले में टेस्ट में शानदार रहा भारत का प्रदर्शन
भारत ने इस साल तीन टेस्ट सीरीज़ खेली है और तीनों में उन्होंने विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है।
वेस्टइंडीज को उनके घर में 2-0, दक्षिण अफ्रीका (3-0) और बांग्लादेश (2-0) को अपने घर में क्लीन स्वीप किया।
भारत ने इस साल पांच वनडे सीरीज़ खेली है जिसमें से चार में उन्हें जीत और एक में हार मिली है।
टी-20 में खेली छह सीरीज़ में तीन में जीत, दो में हार और एक ड्रॉ पर छूटी है।
सर्वश्रेष्ठ स्कोर
तीनों फॉर्मेट में इस साल भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कोर
टेस्ट क्रिकेट में इस साल भारत का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 622/7 रहा जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बनाया था।
चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159*) ने शानदार बल्लेबाजी की थी।
18 दिसंबर, 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) की बदौलत भारत ने इस साल वनडे में सर्वश्रेष्ठ 387/5 का स्कोर बनाया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 11 दिसंबर, 2019 को भारत ने इस साल टी-20 में अपना सर्वश्रेष्ठ 240/3 का स्कोर बनाया।
बल्लेबाजी
रोहित और कोहली के नाम रहा ये साल
इस साल कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 2,455 रन बनाए तो वहीं रोहित शर्मा (2,442) दूसरे नंबर पर रहे।
केवल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने आठ मैचों में सबसे ज़्यादा 754 रन बनाए जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे में रोहित शर्मा (1,490) और टी-20 में कोहली (466) सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
रोहित ने इस साल सबसे ज़्यादा 10 शतक लगाए हैं।
गेंदबाज
शमी रहे इस साल के बेस्ट भारतीय गेंदबाज
इस साल मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज़्यादा 77 विकेट चटकाए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में शमी आठ मैचों में सबसे ज़्यादा 33 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
इसके अलावा 21 मैचों में 42 विकेट लेने वाले शमी इस साल दुनिया में वनडे के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
टी-20 की बात करें तो दीपक चहर ने नौ मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 16 विकेट लिए हैं।