
ICC ने 2018 की टेस्ट और वनडे टीम में कोहली को बनाया कप्तान
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ICC ने 2018 की टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
ICC की 2018 की टेस्ट टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली है। वहीं वनडे टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया।
टेस्ट और वनडे में कोहली की शानदार कप्तानी और प्रदर्शन को देखते हुए ICC ने उन्हें दोनों टीमों का कप्तान नियुक्त किया है। इस टीम का चयन ICC की चयन समिति ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
ICC की 2018 की टेस्ट टीम
Congratulations to the ICC Test Team of the Year 2018!
— ICC (@ICC) January 22, 2019
🇳🇿 @Tomlatham2
🇱🇰 @IamDimuth
🇳🇿 Kane Williamson
🇮🇳 @imVkohli (c)
🇳🇿 @HenryNicholls27
🇮🇳 @RishabPant777
🏝 @Jaseholder98
🇿🇦 @KagisoRabada25
🇦🇺 @NathLyon421
🇮🇳 @Jaspritbumrah93
🇵🇰 @Mohmmadabbas111
➡️ https://t.co/ju3tzAxwc8 pic.twitter.com/0H28spZUmm
ट्विटर पोस्ट
ICC की 2018 की वनडे टीम
Presenting the ICC Men's ODI Team of the Year 2018! 🏆
— ICC (@ICC) January 22, 2019
🇮🇳 @ImRo45
🏴 @jbairstow21
🇮🇳 @imVkohli (c)
🏴 @root66
🇳🇿 @RossLTaylor
🏴 @josbuttler (wk)
🏴 @benstokes38
🇧🇩 @Mustafiz90
🇦🇫 @rashidkhan_19
🇮🇳 @imkuldeep18
🇮🇳 @Jaspritbumrah93
➡️ https://t.co/EaCjC7szqs#ICCAwards 🏆 pic.twitter.com/dg64VGuXiZ
किंग कोहली
2018 में कोहली का प्रदर्शन
2018 में टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की है। पिछले साल 13 टेस्ट में कोहली ने 55.08 की औसत से 1,322 रन बनाएं हैं। जिसमें 5 शतक शामिल हैं।
2018 में वनडे क्रिकेट में भी कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा था। कोहली ने पिछले साल 14 वनडे मैचों में 133.55 की शानदार औसत से 1,202 रन बनाएं हैं। जिसमें 6 शतक शामिल हैं।
टेस्ट और वनडे दोनों में कोहली ने पिछले साल सबसे ज़्यादा रन बनाएं हैं।
विकेटकीपर
टेस्ट टीम में ऋषभ पंत को मिली विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंत को ICC ने इसका इनाम बखूबी दिया है।
ICC ने 2018 की अपनी टेस्ट टीम में विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी पंत को सौंपी है। पंत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेट के पीछे और बल्ले, दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था।
टेस्ट क्रिकेट में पंत ने अब तक 9 टेस्ट मैचों में 49.71 की औसत से 696 रन बनाएं हैं, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।
वनडे/टेस्ट
बुमराह को दोनों टीमों में मिली जगह
भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को ICC ने टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज़ में बुमराह ने सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे। 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में बुमराह के नाम 21 विकेट हैं।
बुमराह ने 2018 में 9 टेस्ट में 48 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है। वहीं पिछले साल बुमराह ने 13 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए हैं।