ICC की ताज़ा रैंकिंग में विराट ने फिर किया टॉप, पुजारा ने भी लगाई लंबी छलांग
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में ICC की बल्लेबाज़ों की ताज़ा विश्व रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले पुजारा लंबी छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करने वाले कीवी कप्तान केन विलियमसन दूसरे नंबर पर और बॉल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल रहे स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
विराट से सिर्फ 7 प्वाइंट्स पीछे हैं विलियमसन
ICC की बल्लेबाज़ों की ताज़ा विश्व रैंकिंग में विराट कोहली (920) अंको से साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (913) अंको से साथ दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के बीच नंबर वन के लिए लड़ाई जारी है।
एडिलेड में पुजारा ने की थी शानदार बल्लेबाज़ी
ऑस्ट्रेलिया का खिलाफ पहले टेस्ट में 123 और 71 रनों की पारियां खेलने वाले पुजारा ने ICC की बल्लेबाज़ों की ताज़ा विश्व रैंकिंग में 846 अंको से साथ चौथा स्थान पाया है। इसके साथ ही पुजारा ने एशिया के बाहर अपना पहला 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब भी अपने नाम किया। अॉस्ट्रेलिया में पहला और अपने टेस्ट करियर का 16वां शतक लगाने वाले पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 5,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ विलियमसन ने की थी शानदार बल्लेबाज़ी
पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में विपरीत परिस्थितियों में न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी। न्यूज़ीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम किया था। विलियमसन ने तीन टेस्ट मैचों में 386 रन बनाएं थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा था। कोहली ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में 34 रन बनाएं थे।