
एशेज: पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया, जानें मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर एशेज सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है।
स्टीव स्मिथ ने दोनों पारियों में शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाए और ऑस्ट्रेलिया के हीरो रहे।
दूसरी पारी में इंग्लैंड को झटके देने का काम कंगारू स्पिनर नॉथन ल्यॉन ने किया।
एक नजर मुकाबले में टूटने वाले रिकॉर्ड्स पर।
एशेज रिकॉर्ड्स
स्मिथ ने बनाए कई एशेज रिकॉर्ड्स
दो शतक लगाने वाले स्मिथ के पिछले 10 एशेज पारियों में कुल 1,116 रन हो गए हैं।
एक एशेज टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले स्मिथ पांचवें ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज बन गए हैं।
स्मिथ ने वारेन बार्ड्स्ली (1909), ऑर्थर मॉरिस (1946/47), स्टीव वॉ (1997) और मैथ्यू हेडन (2002/03) की बराबरी कर ली है।
एशेज में स्मिथ के नाम कुल 10 शतक हो चुके हैं।
स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने की कोहली और इंजमाम की बराबरी
अपने करियर में 25 टेस्ट शतक लगा चुके स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इंजमाम उल हक की बराबरी कर ली है।
इन दोनों खिलाड़ियों के नाम भी 25 टेस्ट शतक दर्ज हैं। किसी ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी द्वारा एशेज में लगाए गए सबसे ज़्यादा शतक के मामले में स्मिथ केवल सर डोनाल्ड ब्रेडमैन (19) से ही पीछे हैं।
3 शतक लगाने के बाद स्मिथ इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर जैक हॉब्स (12) को पीछे छोड़ देंगे।
रोरी बर्न्स
बर्न्स ने इंग्लैंड के लिए बनाए ये रिकॉर्ड
133 रनों की पारी खेलने वाले रोरी बर्न्स घरेलू धरती पर 2015 के बाद से एलिस्टर कुक के अलावा टेस्ट शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं।
1993 में ग्राहम गूच के बाद होम एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में शतक लगाने वाले भी बर्न्स पहले इंग्लिश बल्लेबाज हैं।
इंग्लैंड की आखिरी 100 पारियों में शतक लगाने वाले बर्न्स पांचवें इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड
ब्रॉड ने पूरे किए 450 टेस्ट विकेट
इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने एजबेस्टन मैच में कुल 6 विकेट लिए और टेस्ट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए।
जेम्स एंडरसन (575), ग्लेन मैक्ग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) के बाद 450 टेस्ट विकेट लेने वाले ब्रॉड चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
इसके साथ ही ब्रॉड (101) ने एशेज में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वे आठवें इंग्लिश गेंदबाज बन गए हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
पहली पारी में स्टीव स्मिथ (144) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 284 रन बनाए थे और इंग्लैंड के लिए ब्रॉड ने 5 विकेट चटकाए थे।
रोरी बार्न्स के शानदार डेब्यू शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 90 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त ले ली थी।
शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन स्मिथ (142) और मैथ्यू वेड (110) की बदौलत उन्होंने 487/7 का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 146 रनों पर ऑलआउट हो गई।