LOADING...
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी खो सकता है भारत, ICC ने दी चेतावनी

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी खो सकता है भारत, ICC ने दी चेतावनी

लेखन Neeraj Pandey
Dec 22, 2018
01:30 pm

क्या है खबर?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) से इस साल के खत्म होने से पहले लगभग Rs. 160 करोड़ देने की मांग की है। ICC ने साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि यदि भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस राशि का भुगतान नहीं करेगा तो उन्हें 2023 वर्ल्ड कप की मेजबानी से भी हाथ धोना पड़ सकता है। जानिए क्या है पूरी खबर और क्यों हो रही है इतनी बड़ी राशि की मांग।

मीटिंग

भरपाई के लिए अक्टूबर में ही BCCI को चेताया गया था

BCCI के पूर्व और ICC के वर्तमान अध्यक्ष शशांक मनोहर का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड को भरपाई करनी चाहिए। जब दो साल पहले 2016 में भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी तो उन्हें राज्य या फिर केंद्र सरकार से टैक्स में छूट नहीं दी गई थी। अक्टूबर में सिंगापुर में हुई ICC की बोर्ड मीटिंग में ही BCCI को इसके लिए चेताया गया था।

ICC की चेतावनी

BCCI को मिली अंतिम चेतावनी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड फिलहाल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासकों की समिति (COA) की देखरेख में चल रहा है जिनके पास ICC की मांगों को पूरा करने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। ICC ने दो अंतिम चेतावनियां भी दे दी हैं जिसमें पहली चेतावनी यह है कि ICC भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा वित्त वर्ष के शेयर से वह रकम काट लेगी। दूसरी चेतावनी है कि भुगतान न होने पर भारत को वर्ल्ड कप की मेजबानी नहीं दी जाएगी।

Advertisement

BCCI

BCCI ने मांगी रिकॉर्डिंग

ICC के सभी टूर्नामेंट्स की ऑफिशियल ब्रॉडकास्ट के अधिकार स्टार टीवी के पास है। 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ICC को भुगतान करते समय स्टार ने उसमें से सारे टैक्स काट लिए थे। ICC इसी रकम का भुगतान BCCI से मांग रही है। BCCI ने ICC से कहा है कि वह किसी ऐसी मीटिंग की रिकॉर्डिंग दें जिसमें भारत ने टैक्स में छूट देने की बात पर सहमति जताई हो या ICC को भरोसा दिया हो।

Advertisement

BCCI की चेतावनी

BCCI ने भी ICC को दी चेतावनी

2016 में BCCI की अध्यक्षता एन. श्रीनिवासन करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनिवासन ने ICC से यह कभी नहीं कहा कि यदि सरकार टैक्स में छूट नहीं देगी तो BCCI उसकी भरपाई कर देगी। BCCI का कहना है कि यदि ICC रिकॉर्डिंग नहीं दे पाती है तो हम इस रकम की भरपाई किसी भी हाल में नहीं करने वाले हैं। इसके अलावा यदि ICC भारत के रेवेन्यू से पैसा काटती है तो BCCI भी ICC के खिलाफ उचित कार्यवाही करेगी।

Advertisement