Page Loader
IPL 2025: CSK बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
20 मई को CSK से भिड़ेगी RR (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: CSK बनाम RR मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 19, 2025
04:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 62वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से 20 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। RR ने अपने 13 में से 3 मैच जीते हुए हैं, जबकि CSK ने 12 में से 3 ही मुकाबले जीते हैं। बता दें कि ये दोनों टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

 हेड-टू-हेड 

लगभग बराबरी का रहा है मुकाबला

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक CSK का पलड़ा थोड़ा सा भारी रहा है। RR और CSK की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 16 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं और 14 मैच में RR को जीत मिली है। IPL 2025 की पहली भिड़ंत में RR ने CSK को 6 रन से हराया था।

CSK 

ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग इलेवन 

CSK ने अपने पिछले मैच में KKR को हराया था। उस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने अर्धशतक लगाया था। वहीं शिवम दुबे ने भी उम्दा पारी खेली थी। मध्यक्रम के उम्दा प्रदर्शन के बीच CSK की टीम शीर्षक्रम से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित टीम: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शिवम दुबे, नूर अहमद, खलील अहमद और मथीशा पथिराना।

RR 

ऐसी हो सकती है RR की टीम

RR को अपने पिछले मैच में PBKS के खिलाफ 10 रन से हार मिली थी। उस मैच में RR के गेंदबाज बेहद महंगे साबित हुए थे। RR अपने लीग के आखिरी मैच को जीतकर सीजन का समापन करने का प्रयास करेगी। संभावित टीम: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल और फजलहक फारूकी।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

CSK: अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर और राहुल त्रिपाठी। RR: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा और कुणाल सिंह राठौड़।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

जायसवाल ने अपने पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाया था। वह मौजूदा सीजन में अब तक 13 पारियों में 43.58 की औसत और 158.00 की स्ट्राइक रेट से 523 रन बनाए हैं। नूर ने 12 मैचों में 17.25 की औसत और 8.02 की इकॉनमी रेट के साथ 20 विकेट लिए हैं। वह फिलहाल सीजन में दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। खलील ने 12 मुकाबलों में 28.21 की औसत के साथ 14 विकेट लिए हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल। बल्लेबाज: आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी (कप्तान) और यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और रियान पराग। गेंदबाज: खलील अहमद, तुषार देशपांडे , मथीशा पथिराना और नूर अहमद। RR और CSK के बीच होने वाला यह मैच 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।