
IPL 2025: MI से हारकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई RR, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 100 रन से हराते हुए लगातार छठी और कुल 7वीं जीत दर्ज की।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में MI ने पहले खेलते हुए 217/2 का स्कोर बनाया।
जवाब में RR की टीम सिर्फ 117 रन पर ही सिमट गई।
इसके साथ ही MI अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
MI ने दर्ज की आसान जीत
MI को रयान रिकेल्टन (61) और रोहित शर्मा (53) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (48*) और सूर्यकुमार यादव (48*) ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
जवाब में RR ने 47 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद भी टीम ने निरंतर विकेट गंवाए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
MI से कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 3-3 विकेट चटकाए।
रयान रिकेल्टन
रयान रिकेल्टन ने इस सीजन में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकेल्टन ने पारी के चौथे ओवर के दौरान फजलहक फारूकी की जमकर खबर ली। उन्होंने उस ओवर में 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
इसके बाद अगला ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ भी उन्होंने छक्का लगाया। इसी बीच उन्होंने 29 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 38 गेंदों पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए।
उन्हें महेश तीक्षणा ने बोल्ड कर दिया।
रोहित
रोहित ने भी लगाया अर्धशतक
रोहित ने मौजूदा सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह IPL 2025 में उनके बल्ले से निकलने वाली तीसरी अर्धशतकीय पारी रही।
वह 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट रियान पराग ने हासिल किया।
इस बीच उन्होंने रिकेल्टन (61) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई।
रिकॉर्ड्स
कोहली के बाद एक टीम से 6,000 रन वाले बल्लेबाज बने रोहित
क्रिकबज के अनुसार, रोहित एक टीम के लिए 6,000 से अधिक टी-20 रन बनाने के मामले में विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं।
दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने टी-20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 8,871 रन बनाए हैं।
कोहली IPL में 8,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। बता दें कि रोहित ने IPL में MI के लिए 5,750 से अधिक रन बनाए हैं।
आंकड़े
रोहित ने बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए अपने 3,000 IPL रन
रोहित ने IPL में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने 3,000 रन पूरे किए। उन्होंने बतौर ओपनर 112 पारियों में 28.96 की औसत और 133.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,041 रन बनाए हैं।
वह बतौर ओपनर ये आंकड़ा छूने वाले 10वें बल्लेबाज बने हैं।
बता दें कि पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन (6,362) के नाम पर दर्ज है।
बोल्ट
बोल्ट ने पूरे किए अपने 300 टी-20 विकेट
बोल्ट ने अपने पहली ही ओवर में यशस्वी जायसवाल को आउट किया और टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए।
उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में नितीश राणा को पवेलियन की राह दिखाई।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 257 टी-20 मैचों में अपने 300 विकेट पूरे किए हैं।
उन्होंने अपने 2.1 ओवर में 28 रन देते हुए कुल 3 विकेट लिए।