
बिहार सरकार वैभव सूर्यवंशी को IPL में शतक जड़ने पर देगी 10 लाख रुपये का इनाम
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने महज 35 गेंदों में IPL करियर का पहला शतक (101) लगाते हुए इतिहास रच दिया।
वह टी-20 क्रिकेट के साथ IPL इतिहास में भी शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूर्यवंशी की इस उपलब्धि पर उन्हें सरकार की ओर से 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
घोषणा
नीतीश कुमार ने क्या की घोषणा
मुख्यमंत्री नीतीश ने एक्स पर लिखा, 'IPL इतिहास में शतक जड़कर सबसे युवा (14 वर्ष) खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। अपनी मेहनत और प्रतिभा से वे भारतीय क्रिकेट के लिए नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। IPL में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद मैंने उन्हें फोन पर बधाई दी। बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।'
जानकारी
मुख्यमंत्री ने सूर्यवंशी के साथ की पुरानी फोटो साझा की
मुख्यमंत्री नीतीश ने सूर्यवंशी से हुई एक मुलाकात की फोटो साझा करते हुए लिखा, 'साल 2024 में वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता से मुलाकात की थी। मुझे उम्मीद है कि वैभव भविष्य में नए कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन करेंगे।'
बल्लेबाजी
कैसी रही थी सूर्यवंशी की बल्लेबाजी?
GT से मिले 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यवंशी ने अनुभवी इशांत शर्मा के एक ओवर में 3 छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
उन्होंने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर केवल 35 गेंदों में उसे शतक में तब्दील किया। वह 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन बनाकर आउट हुए।
वह IPL इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय भी बन गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पोस्ट
आई॰पी॰एल॰ के इतिहास में सबसे कम उम्र (14 साल) में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने बिहार के श्री वैभव सूर्यवंशी को बधाई एवं शुभकामनाएं। वे अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उन पर गर्व है। श्री वैभव सूर्यवंशी एवं उनके पिता जी से वर्ष 2024… pic.twitter.com/n3UmiqwTBX
— Nitish Kumar (@NitishKumar) April 29, 2025