
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का ऐलान, आयुष म्हात्रे करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
16 खिलाड़ियों की इस टीम का नेतृत्व आयुष म्हात्रे करते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा वैभव सूर्यवंशी भी टीम का हिस्सा हैं।
इन दोनों खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था।
दौरे पर पहला मुकाबला 24 जून को खेला जाएगा।
टीम
ऐसी है पूरी टीम
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराज सिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अम्ब्रीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा और अन्मोलजीत सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी और अलंक्रित रापोले (विकेटकीपर)।
एक 50 ओवर का अभ्यास मैच, 5 मैचों की वनडे सीरीज और 2 बहु-दिवसीय मैच खेले जाएंगे।
शेड्यूल
शेड्यूल पर एक नजर
इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाफ 50 ओवर का अभ्यास मैच 24 जून को खेला जाएगा। इसी से दौरे का आगाज होगा।
इसके बाद इसी टीम के खिलाफ 27 जून, 30 जून, 2 जुलाई, 5 जुलाई और 7 जुलाई को 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
12 जुलाई से 15 जुलाई तक पहला बहु-दिवसीय (लंबे प्रारूप के मैच) मैच खेला जाएगा। इसके बाद 20 जुलाई से 23 जुलाई तक दूसरा बहु-दिवसीय मुकाबला होगा।