
IPL 2025: रोहित शर्मा ने RR के खिलाफ लगाया अर्धशतक, MI से पूरे किए 6,000 रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 53 रन की उम्दा पारी खेली।
यह उनके IPL करियर का कुल 46वां अर्धशतक रहा और इस बीच उन्होंने MI की ओर से खेलते हुए टी-20 क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे किए।
आइए रोहित की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
शानदार रही रोहित की पारी
रोहित ने मौजूदा सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह IPL 2025 में उनके बल्ले से निकलने वाली तीसरी अर्धशतकीय पारी रही।
वह 36 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 53 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट रियान पराग ने हासिल किया।
इस बीच उन्होंने रयान रिकेल्टन (61) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 116 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई।
सूची
कोहली के बाद एक टीम से 6,000 रन वाले बल्लेबाज बने रोहित
क्रिकबज के अनुसार, रोहित एक टीम के लिए 6,000 से अधिक टी-20 रन बनाने के मामले में विराट कोहली के साथ शामिल हो गए हैं।
दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने टी-20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 8,871 रन बनाए हैं। कोहली IPL में 8,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
बता दें कि रोहित ने IPL में MI के लिए 5,750 से अधिक रन बनाए हैं।
आंकड़े
बतौर सलामी बल्लेबाज पूरे किए अपने 3,000 रन
रोहित ने IPL में सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने 3,000 रन पूरे किए। उन्होंने बतौर ओपनर 112 पारियों में 28.96 की औसत और 133.61 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,041 रन बनाए हैं।
वह बतौर ओपनर ये आंकड़ा छूने वाले 10वें बल्लेबाज बने हैं।
बता दें कि पारी की शुरुआत करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन (6,362) के नाम पर दर्ज है।