
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, IPL में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच के दौरान इतिहास रच दिया।
दरअसल, उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक लगाया और वह IPL के अब तक के इतिहास में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने विपक्षी गेंदबाजों की खूब पिटाई की है।
आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
सूर्यवंशी
सूर्यवंशी ने सिर्फ 17 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने अनुभवी इशांत शर्मा के एक ओवर में 3 छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 17 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह इस सीजन में अब तक का सबसे तेज अर्धशतक भी रहा।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ शतकीय साझेदारी भी की।
रिकॉर्ड
सूर्यवंशी ने बनाया रिकॉर्ड
14 वर्षीय और 32 दिन की उम्र में सूर्यवंशी ने अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही उन्होंने रियान पराग का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा।
बता दें कि पराग ने 17 साल और 175 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
वहीं, इस सूची में तीसरे स्थान पर संजू सैमसन हैं, जिन्होंने 18 साल और 169 दिन की उम्र में अर्धशतक लगाया था।
दिलचस्प रूप से ये तीनों बल्लेबाज RR के हैं।