
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, RR के प्रमुख तेज गेंदबाज संदीप शर्मा बचे हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
वह गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पिछले मैच के दौरान अपनी उंगली में चोट लगा बैठे थे।
RR ने यह जानकारी दी है। हालांकि, अभी उनकी जगह पर कोई और खिलाड़ी नहीं जोड़ा गया है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में ऐसा रहा संदीप का प्रदर्शन
संदीप ने IPL 2025 में 10 मैच खेले, जिसमें 40.11 की औसत और 9.89 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 9 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 3 मैचों में कोई विकेट नहीं लिया था।
वह टीम के डेथ स्पेशलिस्ट के रूप में उपयोग में लाए जाते थे।
GT के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हुए थे। उस मैच में उन्होंने 33 रन देते हुए 1 विकेट हासिल किया था।
करियर
ऐसा है संदीप का IPL करियर
संदीप ने 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 137 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 27.87 की औसत और 8.03 की इकॉ़नमी रेट से 146 विकेट झटके हैं।
उन्होंने अपने पूरे IPL करियर में 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।