Page Loader
मानुषी छिल्लर की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या 'मालिक' लगा पाएगी बेड़ा पार?
मानुषी छिल्लर की पिछली फिल्मों का हाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@manushi_chhillar)

मानुषी छिल्लर की पिछली फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल, क्या 'मालिक' लगा पाएगी बेड़ा पार?

Jul 12, 2025
11:15 am

क्या है खबर?

पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेता राजकुमार राव के साथ बनी है। न तो इस फिल्म को कुछ खास प्रतिक्रिया मिली है और ना ही इसमें मानुषी ने कुछ कमाल किया। यह फिल्म पूरी तरह से राजकुमार के कंधेों पर टिकी है। अब सवाल ये उठता है कि 3 फिल्में पुरानी मानुषी के करियर में क्या मालिक बहार लेकर आएगी? आइए उनकी पिछली फिल्मों का हाल जान लें।

#1

'सम्राट पृथ्वीराज'

मानुषी ने साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसके बाद ही बॉलीवुड में उनके डेब्यू को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। आखिरकार उन्हें वो मौका मिला साल 2022 में अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से की। उन्हें लगा था कि अक्षय जैसे सुपरस्टार का साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। 175 करोड़ रुपये के बजट वाली ये फिल्म महज 65 करोड़ रुपये कमा पाई। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।

#2

'द ग्रेट इंडियन फैमिली'

साल 2023 में मानुषी को अपना अभिनय कौशल साबित करने का दूसरा मौका तब मिला, जब उनकी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' सिनेमाघरों में आई। इस फिल्म में उनके हीरो अभिनेता विक्की कौशल थे, जिनकी मौजूदगी में मानुषी की चमक फीकी पड़ गई। 40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ। फिल्म महज 5 करोड़ रुपये ही जुटा पाई।

#3

'बड़े मियां छोटे मियां'

मानुषी को 'बड़े मियां छोटे मियां' के जरिए साल 2024 में फिर अक्षय कुमार का साथ मिला। इसमें अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी बेहद अहम भूमिका में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी कदर पिटी थी कि निर्माता तक सिर पकड़कर बैठ गए थे। जैकी भगनानी ने कहा था कि उनके परिवार ने फिल्म को बनाने में अपनी संपत्ति तक गिरवी रख दी थी। 350 करोड़ रुपये की लागत वाली ये फिल्म सिर्फ 65 करोड़ रुपये बटोर पाई थी।

उम्मीद

'मालिक' का क्या होगा?

अब 1 साल बाद मानुषी लेकर आई हैं 'मालिक', जिसे दर्शकों और समीक्षकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली है। फिल्म देखने का सबसे बड़ा कारण राजकुमार हैं। बात करें इस फिल्म की कमाई कि तो इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। टिकट खिड़की पर इसकी शुरुआत ठीक-ठाक हुई है, लेकिन इसका बजट 50 करोड़ रुपये है और इसके सामने 'सुपरमैन' जैसी हॉलीवुड फिल्म है, जिसने पहले दिन 7 करोड़ रुपये कमाए हैं।