Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: टॉम हार्टले ने डेब्यू टेस्ट में झटके 9 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
टॉम हार्टले ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही चटकाए 9 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/ @ICC)

भारत बनाम इंग्लैंड: टॉम हार्टले ने डेब्यू टेस्ट में झटके 9 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

संपादन भारत शर्मा
Jan 28, 2024
05:51 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिनर टॉम हार्टले ने रविवार को हैदराबाद में अपने डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करते भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 7 विकेट चटकाए। यह उनके करियर का पहला ही 5 विकेट हॉल हैं। उनके सामने भारत का कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। उन्होंने पहली पारी में भी 25 ओवर गेंदबाजी की थी और 131 रन खर्च करते हुए 2 विकेट लिए थे। आइए उनके आंकड़ो पर नजर डालते हैं।

गेंदबाजी

कैसी रही हार्टले की गेंदबाजी?

हार्टले ने रोहित शर्मा (39), यशस्वी जायसवाल (15), शुभमन गिल (0), अक्षर पटेल (17), केएस भरत (28) रविचंद्रन अश्विन (28) और मोहम्मद सिराज (12) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 26.2 ओवर गेंदबाजी की और 5 मेडन ओवर के साथ 62 रन खर्च करते हुए 7 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी रेट 2.40 की रही। हार्टले की घूमती हुई गेंद भारत के बल्लेबाजों को समझ ही नहीं आई। उनके खिलाफ कोई भी बल्लेबाज बड़ा प्रहार नहीं कर पाया।

जानकारी

74 साल बाद इंग्लैंड के किसी स्पिनर ने डेब्यू में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

क्रिकबज के अनुसार, हार्टले साल 1950 के बाद टेस्ट डेब्यू में इंग्लैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस मामले में रॉबर्ट बेरी की बराबरी की है, जिन्होंने 1950 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 9/116 विकेट के आंकड़े दर्ज किए थे।

उपलब्धि

हार्टले ने हासिल की ये उपलब्धि

हार्टले भारतीय सरजमीं पर टेस्ट डेब्यू में 7 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर बने हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर जेसन क्रेजा ने 2008 में डेब्यू टेस्ट में 8/215 और टॉड मर्फी 2023 में 7/124 विकेट के आंकड़े दर्ज किए थे। इसी तहर हार्टले के भारतीय जमीं पर टेस्ट डेब्यू में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्पिनर बन गए हैं। इनके अलावा अफगानिस्तान के स्पिनर आमिर हमजा ने 2019 में अपने डेब्यू टेस्ट में 5/74) विकेट झटके थे।

जानकारी

हार्टले भारत के खिलाफ उसके घर में 7 विकेट चटकाने दूसरे इंग्लिश गेंदबाज

हार्टले ने भारत में टेस्ट डेब्यू के दौरान इंग्लैंड के लिए एक पारी में दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है। वह इस मामले में केवल इंग्लिश तेज गेंदबाज जॉन लीवर (1976 में 7/46) से ही पीछे हैं।

करियर

हार्टले के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर 

हार्टले ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 36.57 की औसत से 40 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/52 का रहा है। इस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला साल 2020 में खेला था। भारत में स्पिन होती पिच को देखते हुए उनका चयन इंग्लैंड की टीम में किया गया था।

लिस्ट-A

हार्टले के लिस्ट-A करियर पर एक नजर 

हार्टले ने अब तक 5 लिस्ट-A मुकाबले खेले हैं। इसकी 4 पारियों में उनके नाम सिर्फ 1 विकेट है। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 82 मैच की 78 पारियों में 26.47 की औसत से 68 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का रहा है। इंग्लैंड के लिए यह खिलाड़ी 2 वनडे भी खेल चुका है। इन दोनों मुकाबले में उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिल पाया था।

मैच

भारत को मिली करारी हार 

भारतीय टीम को मैच में 28 रन से करारी हार मिली। टीम को जीत के लिए 231 रन बनाने थे और पूरी टीम 69.2 ओवर में 202 रन बनाने के बाद ऑलआउट हो गई। रोहित ने टीम के लिए सबसे बड़ी 39 रन की पारी खेली। हार्टले के अलावा जो रूट और जैक लिच को मैच में 1-1 विकेट मिला। 100 से ज्यादा रन की बढ़त लेने के बावजूद भारतीय टीम को मैच में हार झेलनी पड़ी।