भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 12 साल से घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज नहीं हारी, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।
घरेलू मैदान पर भारतीय टीम पिछले 12 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम को आखिरी बार इंग्लैंड की टीम ने ही साल 2012 में हराया था।
ऐसे में आइए उस सीरीज की कहानी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
हार
सिर्फ 3 टेस्ट मैच में मिली है भारत को हार
साल 2012 के बाद भारत ने 14 टेस्ट सीरीज घरेलू सरजमीं पर खेली है। इनसे अलग दो 1-1 मैच की सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई थी।
1 टेस्ट मैच की सीरीज को मिला दें तो टीम ने 16 टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।
इन सभी सीरीज में भारतीय टीम ने 46 में से 36 मुकाबले जीते हैं, 7 मैच ड्रॉ रहे और 3 मुकाबलों में टीम को हार मिली।
जीत
भारत ने इन टीमों को हराया
साल 2012 के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3 बार (2013, 2017, 2023), वेस्टइंडीज को 2 बार (2013, 2018), दक्षिण अफ्रीका को 2 बार (2015, 2019), न्यूजीलैंड को 2 बार (2016, 2021), इंग्लैंड को 2 बार (2016, 2021), श्रीलंका को 2 बार (2017, 2022), बांग्लादेश को 2 बार (2017, 2019) और अफगानिस्तान (2018) को 1 बार हराया है।
बता दें, 41 साल में भारत को अपनी सरजमीं पर सिर्फ 6 टेस्ट सीरीज में हार मिली है।
सीरीज
इंग्लैंड के खिलाफ उस सीरीज में क्या हुआ था?
साल 2012-13 में एलिस्टर कुक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। सीरीज में 4 टेस्ट मैच खेले गए थे। पहले टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी।
इसके बाद लगातार 2 टेस्ट मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए।
दूसरे टेस्ट में उन्हें 10 विकेट से जीत मिली और तीसरा टेस्ट मैच उन्होंने 7 विकेट से अपने नाम किया था। आखिरी मुकाबला ड्रॉ रहा था।
आंकड़े
भारतीय सरजमीं पर कैसे हैं इंग्लैंड के आकंड़े?
भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय सरजमीं पर 64 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम को 22 मैच में जीत मिली है। 14 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं, 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
पूरे टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो दोनों टीम के बीच 131 मुकाबले खेले गए हैं।
31 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 50 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं, वहीं 50 मैच ड्रॉ रहे हैं।
सीरीज
भारत के इन खिलाड़ियों का इंग्लैंड के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन
भारतीय खिलाड़ियों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 32 मैच की 53 पारियों में 51.73 की औसत से 2,535 रन निकले हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 28 मैच की में 1,991 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में भागवत चंद्रशेखर ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 23 मैच में 95 विकेट लिए हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन (88) के नाम सबसे ज्यादा विकेट है।