पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने भारत को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 28 रन से हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बढ़त हासिल की। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में जीत के लिए मिले 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 202 रन पर सिमट गई। भारत को समेटने में टॉम हार्टले की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने इस तरह दर्ज की जीत
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए, जिसमें कप्तान बेन स्टोक्स का अर्धशतक (70) शामिल रहा। जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल (80), केएल राहुल (86) और रविंद्र जडेजा (87) की पारियों की मदद से 436 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। पहली पारी के आधार पर 190 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी में ओली पोप (196) की मदद से 420 रन बनाए। जवाब में भारत लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।
स्टोक्स ने भारत के खिलाफ लगाया अपना 5वां अर्धशतक
स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर का 31वां और भारत के खिलाफ 5वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 70 रन की पारी खेली और अपनी टीम के स्कोर को 250 के करीब पहुंचाया। वह अपनी दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और 6 रन बनाकर आउट हुए। उनके अब 98 टेस्ट में 36.42 की औसत के साथ 6,193 रन हो गए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 13 शतक भी लगा चुके हैं।
जायसवाल ने पहली पारी में बनाए 80 रन
पहली पारी में जायसवाल ने 74 गेंद का सामना करते हुए 80 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले। अपने युवा करियर में यह उनका दूसरा अर्धशतक रहा। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ सिर्फ 75 गेंद में 80 रन जोड़े। वह दूसरी पारी में 15 रन ही बना सके। उनके अब 9 पारियों में 45.67 की औसत से 411 रन बनाए हैं।
केएल राहुल ने भारतीय सरजमीं पर पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
राहुल ने अपनी पहली पारी के दौरान 123 गेंद का सामना करते हुए 86 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाए। इस बीच राहुल ने शुभमन गिल के साथ 36 और श्रेयस अय्यर के साथ 64 रन की साझेदारी निभाई। उन्होंने भारतीय सरमजीं पर टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन पूरे कर लिए। अपनी दूसरी पारी में राहुल 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रविंद्र जडेजा शतक से चूके
जडेजा ने अपनी पहली पारी में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 87 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक लगाया। जडेजा अपने शतक से जब सिर्फ 13 रन दूर थे कि उन्हें जो रूट ने आउट कर दिया। केएस भरत के साथ उन्होंने 141 गेंद में 68 रन की साझेदारी निभाई। राहुल के साथ भी जडेजा मैदान पर टिके रहे और 74 गेंद का सामना करते हुए 65 रन जोड़े।
भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट
रूट ने इस टेस्ट में क्रमशः 29 और 2 रन के स्कोर किए। इस बीच वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के विरुद्ध अब तक 26 टेस्ट में 60.88 की औसत के साथ 2,557 रन हो गए हैं। वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर (2,535) को पीछे छोड़ा है।
पोप अपने दूसरे टेस्ट शतक से चूके
इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में काफी संघर्ष कर रहा था। पोप ने 278 गेंद का सामना करते हुए 196 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 21 चौके लगाए। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 5वां शतक रहा। उनके अब 39 टेस्ट में 36.45 की औसत के साथ 2,333 रन हो चुके हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में अपना इकलौता दोहरा शतक (205 रन) आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लगा चुके हैं।
टॉम हार्टले ने की कमाल की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने अपने डेब्यू टेस्ट में प्रभावित किया। भारत की पहली पारी में 2 विकेट लेने वाले हार्टले ने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए। वह उन चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हो गए, जिन्होंने भारतीय सरजमीं पर डेब्यू करते हुए 5 विकेट लिया है। उन्होंने निचले क्रम में बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया। उन्होंने पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में 34 रन बनाए।
अश्विन-जडेजा ने तोड़ा कुंबले-हरभजन की जोड़ी का रिकॉर्ड
अश्विन-जडेजा की जोड़ी के अब टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी को पीछे छोड़ा है। कुंबले और हरभजन ने भारत के लिए 501 टेस्ट विकेट झटके थे। इस सूची में जहीर खान और हरभजन (474) तीसरे, अश्विन और उमेश यादव (471) चौथे और कुंबले व जवागल श्रीनाथ की जोड़ी 5वें स्थान पर है। इस जोड़ी ने भारत के लिए 412 विकेट चटकाए थे।
पहली बार रन आउट हुए जडेजा
रविंद्र जडेजा अपनी दूसरी पारी के दौरान 2 रन बनाकर बेन स्टोक्स के जोरदार थ्रो के चलते रन आउट हुए। वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार रन आउट हुए हैं।
भारत की घरेलू मैदान पर 70+ रन की बढ़त लेने के बाद पहली हार
यह भारत की घरेलू मैदान पर 70+ रन की बढ़त लेने के बाद पहली हार है। इससे पहले भारत ने 1964 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 65 रन की बढ़त लेने के बाद मैच गंवाया था। यह भारत की रनों के लिहाज से टेस्ट में चौथी करीबी हार है। भारत को 1999 में चेन्नई में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन, 1977 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया और 1987 में बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ 16-16 रन से हार मिली थी।
भारत की घर में पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाने के बाद 5वीं हार
भारतीय टीम की यह घरेलू सरजमीं पर पहली पारी में 400 से अधिक का स्कोर बनाने के बाद 5वीं हार है। इससे पहले साल 2005 में भारत बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में 449 रन बनाकर हार गया था। इसी तरह 1998 में बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 424 रन, 1985 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 412 और साल 1975 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 406 रन बनाने के बाद भी भारत को हार मिली थी।
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड की जीत में स्पिनरों की अहम भूमिका रही। इंग्लिश टीम से सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए। यह 1945 के बाद से सिर्फ चौथा ऐसा मैच है, जब इंग्लिश टीम से कोई भी तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले सका है। यह हैदराबाद के मैदान पर भारतीय टीम की पहली टेस्ट हार है। यह पहला मौका है जब भारत ने घरेलू सरजमीं पर पहली पारी में 100 से अधिक रनों की बढ़त के बावजूद कोई टेस्ट गंवाया है।