BBL 2023-24: ब्रिस्बेन हीट ने फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को हराया, दूसरी बार जीता खिताब
बिग बैश लीग (BBL) के 13वें सीजन के फाइनल में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 54 रन से हरा दिया। यह ब्रिस्बेन का इस लीग के इतिहास में दूसरा खिताब रहा। फाइनल मुकाबले में ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद जोश ब्राउन के अर्धशतक (53) की मदद से 166/8 का स्कोर बनाया। जवाब में सिक्सर्स की टीम 17.2 ओवर में 112 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई।
फाइनल में ब्रिस्बेन हीट ने दर्ज की आसान जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन को पहले ही ओवर में जिमी पियर्सन (4) के रूप में झटका लग गया। खराब शुरुआत के बाद ब्राउन ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद कप्तान नाथन मैकस्वीनी (33) और मैट रेनशॉ (40) ने उम्दा पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में सिक्सर्स ने 57 रन तक अपने 4 विकेट खो दिए। इसके बाद भी टीम ने निरंतर विकेट खोए और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
एक दशक बाद ब्रिस्बेन ने जीता खिताब
ब्रिस्बेन ने इससे पहले 2012-13 में खिताब पर कब्जा जमाया था। तब क्रिस हार्टले की कप्तानी में टीम चैंपियन बनी थी। दूसरी तरफ सिक्सर्स अपने चौथे खिताब से चूक गई।
ब्राउन ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी
जोरदार फॉर्म में चल रहे ब्राउन ने 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। मौजूदा सीजन में वह दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 9 पारियों में 40.66 की औसत और 150.61 की स्ट्राइक रेट से 366 रन बनाए थे।
सिक्सर्स से सीन एबॉट ने चटकाए 4 विकेट
फाइनल मैच में सिक्सर्स की ओर से सीन एबॉट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 8 की इकॉनमी रेट से 32 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की, जिसमें मैक्स ब्रायंट और पियर्सन जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे। यह उनके मौजूदा सीजन में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस सीजन में 9 मैचों में 27.72 की गेंदबाजी औसत के साथ 11 विकेट हासिल किए।
स्पेंसर जॉनसन ने जीत में निभाई अहम भूमिका
फाइनल में हीट की जीत में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन की अहम भूमिका रही। उन्होंने अपने 4 ओवर में की इकॉनमी रेट से 26 रन देते हुए 4 विकेट लिए। मौजूदा सीजन में जॉनसन दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस सीजन में 11 मैचों में 14.47 की औसत और 7.05 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए। BBL 2023-24 में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ जेवियर बार्टलेट (20 विकेट) ने लिए हैं।
मौजूदा सीजन में ब्रिस्बेन हीट के सफर पर एक नजर
हीट ने लीग स्टेज के अपने 10 में से 7 मैच जीते। इस बीच उन्होंने 1 मैच हारा और उनके 2 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले। क्वालीफायर्स में हीट का सामना सिक्सर्स से हुआ, जहां उन्हें 39 रन से शिकस्त मिली। इसके बाद लीग स्टेज के बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली ब्रिस्बेन का चैलेंजर मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स से सामना हुआ, जहां उन्हें 54 रन से जीत मिली।
ऐसा रहा सिक्सर्स का सफर
मोइजेस हेनरिक्स की कप्तानी में सिक्सर्स ने अपने लीग स्टेज के 10 में से 6 मैच जीते और 2 में शिकस्त झेली। इनके अलावा 2 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके। लीग स्टेज की समाप्ति के बाद सिक्सर्स की टीम 14 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। सिक्सर्स का क्वालीफायर मुकाबले में हीट से सामना हुआ, जिसमें उन्होंने 39 रन से जीत दर्ज करके खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया।