टेस्ट सीरीज: विराट कोहली नहीं खेलेंगे पहले 2 टेस्ट, ये खिलाड़ी हैं उनकी जगह के दावेदार
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों से पहले 2 टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। अब भारतीय टीम को उनकी जगह मध्यक्रम में उनके जैसे ही एक शानदार बल्लेबाज की जरूरत है।
ऐसे में आइए जानते हैं कौन-कौन खिलाड़ी उनकी जगह के लिए दावेदार हैं।
#1
रिंकू सिंह
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मुकाबले के लिए इंडिया-A की टीम में भी शामिल किया गया है।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी के आंकड़े भी कमाल के हैं।
उन्होंने 44 मैच की 65 पारियों में 57.57 की औसत से 3,109 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। वह 11 बार नाबाद रहे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 163 रन है।
#2
रजत पाटीदार
रजत पाटीदार ने भारत-A के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मुकाबले में शानदार शतक लगाया है। वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन भी करते आए हैं।
हाल ही में उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू भी किया था।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रजत ने 55 मैच खेले हैं और 45.97 की उम्दा औसत से साथ 4,000 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 12 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है।
#3
सरफराज खान
सरफराज खान भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा नाम हैं, जिनकी चर्चा हर टेस्ट सीरीज से पहले टीम में चयन को लेकर जरूर होती है।
हालांकि, उन्हें अभी तक मौका नहीं मिल पाया है। कोहली के टीम में ना होने से चयनकर्ता उनकी ओर भी देख सकते हैं।
सरफराज ने प्रथम श्रेणी में अब तक 44 मैच खेले हैं। इसकी 65 पारियों में 68.20 की औसत से 3,751 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 13 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं।
#4
अभिमन्यु ईश्वरन
अभिमन्यु ईश्वरन को भी कोहली की जगह टीम में मौका मिल सकता है। घरेलू क्रिकेट में यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आया है।
वह रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 90 मैच खेले हैं। इसकी 155 पारियों में 13 बार नाबाद रहते हुए 46.40 की औसत से 6,589 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 22 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 233 रन रहा है।