भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे हैरी ब्रूक, जानिए क्या है कारण
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को लेकर बड़ी खबर आई है। हैरी ब्रूक ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। वह निजी कारणों के चलते जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। ब्रूक के टेस्ट सीरीज में ना खेलने से उनकी टीम को बड़ा झटका लगा है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ब्रूक की जगह मिला डैन लॉरेंस को मौका
ब्रूक के हटने के बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने डैन लॉरेंस को उनकी जगह टीम में शामिल किया है। वह अगले 24 घंटे में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। लॉरेंस ने अब तक 11 टेस्ट की 21 पारियों में 29 की औसत और 53.86 की स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन रहा है। उन्होंने 2021 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।
कैसा रहा है ब्रूक का टेस्ट करियर?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में टेस्ट में पदार्पण करने के बाद से ब्रूक मध्यक्रम में इंग्लिश टीम की बल्लेबाजी के लिए मुख्य आधार रहे हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 62.15 की शानदार औसत से 1,181 रन बनाए हैं। इस युवा खिलाड़ी की खेल के सबसे लंबे प्रारूप में स्ट्राइक रेट 91.76 की रही है। वह अपने करियर में अब तक 4 शतक के अलावा 7 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 186 रन का रहा है।
भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम
भारत दौरे की इंग्लिश टीम में जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, गस एटकिंसन और मार्क वुड के रूप में 4 प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। एशेज सीरीज 2023 में नहीं खेलने वाले फॉक्स भी टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन और मार्क वुड।
25 जनवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी तक हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से 6 फरवरी तक विशाखापट्टनम में होगा। तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से 19 फरवरी तक राजकोट में होगा। इसके बाद चौथे टेस्ट मैच का आयोजन 23 फरवरी से 27 फरवरी तक रांची में होगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा।