मिचेल स्टार्क 350 टेस्ट विकेट झटकने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने, जानिए उनके आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अहम उपलब्धि हासिल की। दरअसल, उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 350 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने गाबा टेस्ट के पहले दिन कैरेबियाई बल्लेबाज एलिक अथानाजे (8) का विकेट चटकाते हुए ये मुकाम हासिल किया। वह टेस्ट प्रारूप में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के कुल 27वें गेंदबाज बने हैं। आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
350 टेस्ट विकेट वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बने स्टार्क
स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर की 165वीं पारी में अपने 350 विकेट पूरे किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ 5वें गेंदबाज बने हैं। कंगारू गेंदबाजों में वह केवल शेन वॉर्न (708), ग्लेन मैक्ग्रा (563), नाथन लियोन (512) और डेनिस लिली (355) जैसे दिग्गजों से पीछे हैं। स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर में 14 पारियों में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
350 टेस्ट विकेट वाले बाएं हाथ के तीसरे तेज गेंदबाज बने स्टार्क
स्टार्क बाएं हाथ के तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट प्रारूप में कम से कम 350 विकेट लिए हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम (414) और श्रीलंका के चामिंडा वास (355) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं। बाएं हाथ के अन्य तेज गेंदबाजों की बात करें तो ट्रेंट बोल्ट ने 317 टेस्ट विकेट अपने नाम किए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन (313) और भारत के जहीर खान (311) भी 300 से अधिक विकेट ले चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है स्टार्क का प्रदर्शन?
स्टार्क ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। उन्होंने अब तक इस टीम के खिलाफ 7 टेस्ट में लगभग 19 की औसत के साथ 27 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/28 का रहा है। भारत और वेस्टइंडीज ही बस ऐसी 2 टीम है, जिसके खिलाफ स्टार्क 5 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। ऐसे में स्टार्क के पास यह यह कारनामा करने का सुनहरा मौका भी है।
ऑस्ट्रेलिया में 200 से अधिक टेस्ट विकेट ले चुके हैं स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया में स्टार्क का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने घर पर 50 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 96 पारियों में लगभग 26 की औसत से 210 से अधिक विकेट लिए हैं। इस तेज गेंदबाज ने अपनी सरजमीं पर 7 बार 5 विकेट हॉल लिया है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/66 विकेट का रहा है। विदेशों में स्टार्क ने 33 टेस्ट में 126 विकेट और तटस्थ मैदानों पर 4 मैचों में 10 विकेट लिए हैं।
शानदार चल रहा है स्टार्क का टेस्ट करियर
स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच साल 2011 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने कंगारू टीम के लिए अब तक 87 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 27 की औसत से 350 से अधिक विकेट झटके हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 50 रन देते हुए 6 विकेट लेना रहा है। वह ऑस्ट्रेलिया की वर्तमान टीम में लियोन के बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।