टेस्ट सीरीज: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ कैसा रहा है केएल राहुल का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन हो गया है। केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली है। हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। ऐसे में आइए इंग्लैंड के खिलाफ राहुल के आंकड़ो पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है राहुल का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने पहला टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं और इसकी 22 पारियों में 38.50 की औसत से 847 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है। राहुल ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाए हैं। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (618) है।
भारतीय सरजमीं पर 1,000 रन पूरे कर सकते हैं राहुल
राहुल ने भारतीय सरजमीं पर अब तक 16 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 25 पारियों में उन्होंने 40.13 की औसत से 923 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। वह 2 बार नाबाद भी रहे हैं। अगर राहुल इस सीरीज में 77 रन और बना लेते हैं तो भारतीय सरजमीं पर उनके 1,000 रन पूरे हो जाएंगे। राहुल ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन भारत में ही बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ राहुल ने बनाया था टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
साल 2016 में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी। उसी सीरीज के चेन्नई टेस्ट में राहुल ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया था। इंग्लैंड के 477 रन के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 759 रन बना दिए थे। राहुल ने 311 गेंद का सामना करते हुए 199 रन की पारी खेली थी। उनके बल्ले से 16 चौके और 3 छक्के निकले थे। इसी मैच में करुण नायर ने 303 रन बनाए थे।
कैसा रहा है केएल राहुल का टेस्ट करियर?
राहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 84 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए इस खिलाड़ी ने 2,755 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 8 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन रहा है और वह 2 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद भी रहे हैं।