अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए झटके सर्वाधिक विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
मैच में इंग्लैंड को पहला झटका अश्विन ने बेन डकेट (35) को आउट कर दिया। इसके बाद जडेजा ने ऑली पोप (1) को अपना शिकार बनाया है।
इसके साथ वह भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट झटकने वाली जोड़ी बन गई है।
आइए उनके आंकड़े जानते हैं।
रिकॉर्ड
अश्विन-जडेजा ने तोड़ा कुंबले-हरभजन की जोड़ी का रिकॉर्ड
अश्विन-जडेजा की जोड़ी के अब टेस्ट में भारत के लिए 503 विकेट हो गए हैं।
उन्होंने इस मामले में अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी को पीछे छोड़ा है। इस जोड़ी ने भारत के लिए 501 टेस्ट विकेट झटके थे।
इस सूची में जहीर खान और हरभजन (474) तीसरे, अश्विन और उमेश यादव (471) चौथे और कुंबले व जवागल श्रीनाथ की जोड़ी 5वें स्थान पर है। इस जोड़ी भारत के लिए 412 विकेट चटकाए थे।
जानकारी
एंडरसन और ब्रॉड ने चटकाए हैं सर्वाधिक टेस्ट विकेट
जोड़ी में सर्वाधिक टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के नाम है। इस जोड़ी ने 1,039 विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा (1,001) दूसरे और मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास (895) तीसरे पायदान पर हैं।
करियर
कैसा रहा है अश्विन और जडेजा का टेस्ट करियर?
अश्विन अपने टेस्ट करियर में 96 मैच की 180 पारियों में 23.61 की औसत और 2.76 की इकॉनमी से 492 विकेट चटकाए हैं।
वह 34 बार 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट भी झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है।
जडेजा ने 69 टेस्ट की 99 पारियों में 24.08 की औसत से 276 विकेट झटके हैं। वह 12 बार 5 विकेट और 2 बार मैच में 10 विकेट हॉल ले चुके हैं।