भारत बनाम इंग्लैंड: रविचंद्रन अश्विन WTC में 150 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। इंग्लैंड की पहली पारी में 2 विकेट चटकाने के साथ ही उनके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में 150 विकेट पूरे हो गए हैं। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने हैं। जैक क्रॉली (20) उनका 150वां शिकार बने। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पैट कमिंस के नाम है WTC में सर्वाधिक विकेट का रिकॉर्ड
WTC में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और स्पिनर नाथ लियोन के नाम दर्ज हैं। दोनों गेंदबाजों ने अब तक 169-169 विकेट चटकाए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर अश्विन (150), तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (137) और चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (134) का नाम दर्ज है। अश्विन टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने से अब केवल 8 विकेट दूर हैं।
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन अपने टेस्ट करियर में 96 मैच की 180 पारियों में 23.61 की औसत से 492 विकेट चटकाए हैं। वह 34 बार 5 विकेट और 8 बार मैच में 10 विकेट भी झटक चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है। इसी तरह उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ दिखाते हुए 134 पारियों में 26.83 की औसत से 3,193 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 124 रन का रहा है।