जो रूट भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, पोटिंग को पछाड़ा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ हैदराबाद में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। अपनी 2 रन की पारी का पहला रन बनाते ही वह भारत के खिलाफ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रूट ने पहली पारी में की थी पोटिंग की बराबरी
भारत के खिलाफ अब रूट के 26 मैच की 47 पारियों में 2,557 रन हो गए हैं। इसी तरह पोटिंग ने भारत के खिलाफ टेस्ट में 2,555 रन बनाए थे। रूट ने पहली पारी में 29 रन बनाते हुए उनकी बराबरी की थी। इस सूची में इंग्लैंड के ही पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (2,431) दूसरे, क्लाइव लॉयल (2,344) तीसरे, जावेद मियांदाद (2,228) चौथे, शिवनारयण चंद्रपॉल (2,171) 5वें, माइकल क्लार्क (2,049) छठे और स्टीव स्मिथ (2,042) 7वें पायदान पर काबिज हैं।
भारत के खिलाफ कैसा रहा है रूट का प्रदर्शन
रूट का टेस्ट करियर काफी बेहतरीन रहा है। उन्होंने अब तक 136 मैच की 149 पारियों में 50.19 की औसत से 11,447 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक के अलावा 60 अर्धशतक भी शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 254 रन का रहा है। भारत के खिलाफ उन्होंने 62.31 की औसत से 2,557 रन बनाए हैं। इसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। इसी तरह भारतीय जमीं पर उन्होंने 49.05 की औसत 983 बना लिए हैं।
रूट भारत के खिलाफ 2,500 रन बनाने वाले एकमात्र इंग्लिश बल्लेबाज
रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 2,500 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के एकमात्र बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक 2,431 रन के साथ रूट से पीछे हैं। इस मामले में इंग्लैंड के किसी अन्य बल्लेबाज के नाम 2,000 रन नहीं हैं।
भारत-इंग्लैंड सीरीज में अब सर्वाधिक रन रूट के नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेली गई द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में अब सर्वाधिक रन रूट के नाम हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (2,535) को पीछे छोड़ दिया है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर (2,483) तीसरे, कुक (2,431) चौथे और विराट कोहली (1,991) 5वें पायदान पर हैं। विराट तीसरे टेस्ट में 2,000 रन पूरे कर सकते हैं।