रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हासिल कर सकते हैं ये बड़ी उपलब्धियां
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 25 जनवरी से 5 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से भारतीय टीम को काफी उम्मीद होगी। उनका इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन कमाल का रहा है। वह इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं। आइए उन्हीं रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं।
जडेजा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 7,000 रन और 500 विकेट
इस सीरीज में जडेजा 6 विकेट लेते ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक 123 मैच में 23.81 की औसत से गेंदबाजी की है और 31 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। 35 वर्षीय यह खिलाड़ी 7,000 रन भी पूरे कर सकता है। वह 100 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर लेंगे। उन्होंने अब तक 45.39 की औसत से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 12 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं।
जडेजा टेस्ट क्रिकेट में पूरे कर सकते हैं 3,000 रन
जडेजा (2,804) टेस्ट क्रिकेट में 3,000 रन भी पूरे कर सकते हैं। 68 मैचों के बाद इस प्रारूप में उनका औसत 35.94 का रहा है। वह रविचंद्रन अश्विन और कपिल देव के बाद 250 विकेट और 3,000 रन का टेस्ट डबल पूरा करने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय ऑलराउंडर बन सकते हैं। जडेजा ने इस प्रारूप में अब तक 275 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 शतक, 19 अर्धशतक के साथ 12 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
घरेलू मैदान जडेजा पूरे कर सकते हैं 200 विकेट
जडेजा घरेलू मैदान पर 200 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सिर्फ 5वें भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। वह अनिल कुंबले (350), अश्विन (337), हरभजन सिंह (265) और कपिल (219) जैसे महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो सकते हैं। जडेजा ने भारत में 10 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। दोनों पारियों को मिलाकर जडेजा ने भारत में 2 बार 10 विकेट भी लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ 100 अंतरराष्ट्रीय विकेट
तीनों प्रारूपों को मिलाकर जडेजा ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 31.01 की औसत से 94 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया (134) एकमात्र ऐसी टीम है, जिसके खिलाफ इस स्पिनर ने 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले जडेजा सिर्फ चौथे भारतीय गेंदबाज बन सकतेे हैं। कुंबले (117), अश्विन (124) और कपिल (113) उनसे पहले यह कारनामा भारतीय टीम के लिए कर चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 विकेट
जडेजा 550 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले 7वें भारतीय बन सकते हैं। जडेजा के नाम 6,040 रन भी है। वह कपिल के बाद 6,000 रन और 550 विकेट का डबल पूरा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ऑलराउंडर बन जाएंगे। कपिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9,031 रन बनाए थे और 687 विकेट झटके थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जडेजा का सामना करने में काफी परेशानी हो सकती है।