पहला टेस्ट: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की पहली पारी 246 पर सिमटी, भारतीय स्पिनरों का कमाल
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है। भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लिश टीम अपनी पहली पारी में 246 रन पर ही सिमट गई है। इंग्लैंड सिर्फ 64.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाया। मेहमान टीम से कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए हैं। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
क्रॉली और डकेट ने की अर्धशतकीय साझेदारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को जैक क्रॉली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इस सलामी जोड़ी ने भारतीय तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की। इंलिश टीम ने अपनी पारी के 11वें ओवर के दौरान ही अपने 50 रन पूरे किए थे। इंग्लैंड को पहला झटका 55 रन के स्कोर पर डकेट (35) के रूप में लगा। उन्हें अश्विन ने आउट किया।
भारतीय स्पिनरों के सामने लड़खड़ाया इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम
अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय स्पिनरों के सामने इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया। इंग्लैंड ने 125 तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। इस बीच क्रॉली (20), ओली पोप (1), जो रूट (29) और जॉनी बेयरस्टो (37) पवेलियन लौट गए। क्रॉली को अश्विन ने आउट किया, जबकि पोप और रूट को रविंद्र जडेजा ने आउट किया। इनके अलावा बेयरस्टो को अक्षर पटेल ने पवेलियन की राह दिखाई।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रूट
भारत के खिलाफ अब रूट के 26 मैच की 46 पारियों में 62.31 की औसत के साथ 2,555 रन हो गए हैं। वह भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (2,535) को पीछे छोड़ दिया है। रूट अब संयुक्त रूप से भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग (2,555) की बराबरी की है।
स्टोक्स ने खेली कप्तानी पारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच स्टोक्स ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने निचले क्रम में टॉम हर्टले के साथ मिलकर 38 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने मार्क वुड के साथ 9वें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 31वां अर्धशतक लगाया और आखिर तक संघर्ष किया। वह 88 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह ने अपने 8.3 ओवर में 28 रन देते हुए 2 विकेट लिया। स्पिन गेंदबाजों के वर्चस्व के बीच मोहम्मद सिराज ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की और वह कोई विकेट नहीं ले सके। जडेजा ने विपक्षी बल्लेबाजों की कठिन परीक्षा लेते हुए 3 विकेट चटकाए। अश्विन ने 68 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर ने 33 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए।