भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत खास है आज का दिन, जानिए क्यों
इंडियन क्रिकेट टीम और टेस्ट क्रिकेट के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि आज के दिन कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स बने हैं। 1932 में लॉर्ड्स में पहला टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम को उस मैदान पर जीत के लिए 54 साल का इंतजार करना पड़ा। 10 जून, 1986 को कपिल देव की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में पांच विकेट से हराया था। आइए जानते हैं इस मैच और दूसरे टेस्ट रिकॉर्ड के बारे में।
पहली पारी में भारत को मिली थी अहम बढ़त
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रन बनाए जिसमें ग्राहम गूच (114) ने शानदार शतक लगाया और भारत के लिए चेतन शर्मा ने पांच विकेट चटकाए थे। भारत के लिए पहली पारी में दिलीप वेंगसरकर ने नाबाद 126 रनों की पारी खेली और मोहिंदर अमरनाथ ने भी 69 रन बनाए। इनकी बदौलत अपनी पहली पारी में भारत ने 341 रन बनाए और 47 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी।
इस तरह मिली भारत को लॉर्ड्स में पहली जीत
इंग्लैंड की दूसरी पारी को कपिल देव और मनिंदर सिंह ने जमने का कोई मौका नहीं दिया और 180 पर उन्हें समेट दिया। कपिल ने चार और मनिंदर ने तीन विकेट हासिल किए और भारत को 134 रनों का लक्ष्य मिला था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए वेंगसरकर ने 33 रन बनाए। इसके बाद कपिल (23*) और रवि शास्त्री (20*) ने भारत को पांच विकेट से लॉर्ड्स में पहली जीत दिला दी।
धोनी कर चुके हैं कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी
भारत ने लॉर्ड्स में 18 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्हें केवल दो में ही जीत मिली है और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। लॉर्ड्स में कपिल देव के अलावा एमएस धोनी टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। 2014 इंग्लैंड दौरे पर भारत ने लॉर्ड्स में मेज़बान टीम को दूसरी पारी में 319 रनों का लक्ष्य दिया था। इशांत शर्मा ने सात विकेट अपने नाम किए थे और इंग्लैंड को 223 के स्कोर पर समेट दिया था।
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में 137 टेस्ट खेले हैं जिसमें से 55 में उन्हें जीत मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्ड्स में खेले 39 में से 17 टेस्ट जीते हैं जो इस स्टेडियम में किसी विदेशी टीम द्वारा जीते सबसे ज़्यादा टेस्ट हैं। ग्राहम गूच ने 21 मैचों में सबसे ज़्यादा 2,015 रन बनाए हैं और उन्होंने इस मैदान पर सर्वोच्च 333 रनों की पारी खेली है। जेम्स एंडरसन ने 23 मैच में सबसे ज़्यादा 103 विकेट लिए हैं।