खाली स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट अजीब होगा, दर्शकों को मिस करेंगे क्रिकेटर्स- राहुल द्रविड़
कोरोना वायरस ने खेलों की दुनिया को बदल दिया है और क्रिकेट की वापसी पर काफी कुछ बदला हुआ दिखाई देगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी और साथ ही कुछ अन्य बदलावों की भी पुष्टि की थी। वहीं पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ का अब कहना है कि दर्शकों के बिना इंटरनेशनल क्रिकेट काफी अजीब होगा।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज़ लोगों के लिए होगी सबक- द्रविड़
लार के इस्तेमाल पर लगे रोक पर जहां तमाम लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो वहीं द्रविड़ का कहना है कि आगामी इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज सीरीज़ के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकेगा। सोनी टेन पिट स्टाप शो पर द्रविड़ ने कहा, "मेरे ख्याल से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज सीरीज़ कई लोगों के लिए सबक साबित होने वाला है। इससे हमें समझ आएगा कि चीजें कैसे काम करेंगी। प्रारंभिक रूप से पसीने का इस्तेमाल लार से ज़्यादा सुरक्षित है।"
खाली स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट अजीब होगा- द्रविड़
क्रिकेट की वापसी पर मैचों को खाली स्टेडियम में खेला जाएगा और दर्शकों को स्टेडियम में जाने की छूट नहीं होगी। द्रविड़ को लगता है कि ऐसे में खिलाड़ी दर्शकों को काफी मिस करेंगे। उन्होंने कहा, "खाली स्टेडियम में इंटरनेशनल काफी अजीब होगा। प्लेयर्स प्रोफेशनल हैं और वे इस परिस्थिति से निबट लेंगे, लेकिन वे दर्शकों के साथ लगाव को मिस करेंगे। क्राउड जो एनर्जी देने का काम करती है उसे निश्चित रूप से मिस किया जाएगा।"
क्रिकेट की वापसी पर देखने को मिलेंगे ये बदलाव
क्रिकेट की वापसी पर टेस्ट में टीमों को अब कोरोना सब्सीच्यूट भी दिया जाएगा। इसके अलावा अब इंटरनेशनल मैचों में लोकल अंपायर्स का इस्तेमाल किया जा सकेगा। गेंद को चमकाने के लिए लार पर लगी रोक के अलावा अब टीमों को टेस्ट में दो की जगह तीन और वनडे में दो डिसीजन रीव्यू सिस्टम (DRS) दिए जाएंगे। लार के इस्तेमाल पर अब पहले दो चेतावनी और फिर बाद में पांच रन की पेनल्टी लगाई जाएगी।
अगले महीने होगी क्रिकेट की वापसी
कोरोना के कारण मार्च से ही इंटरनेशनल क्रिकेट पर लगी रोक अगले महीने समाप्त होने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। आठ जुलाई को होने वाले पहले टेस्ट से तीन हफ्ते पहले तक कैरेबियन टीम ओल्ड ट्रैफर्ड में क्वारंटाइन और ट्रेनिंग के लिए रुकी है। सीरीज़ के मैच होस्ट करने वाले स्टेडियमों को बॉयो-सिक्योरिटी, टेस्टिंग तथा सोशल डिस्टेंसिंग को सुचारू रूप से लागू करना होगा।