#BirthdaySpecial: 63वां जन्मदिन मना रहे जावेद मियांदाद के रिकॉर्ड्स पर एक नजर
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और कोच जावेद मियंदाद शुक्रवार को 63 साल के हो गए हैं। मियंदाद ने पाकिस्तान के लिए दो दशक से ज़्यादा के समय तक खेला और टीम के साथ 1992 में क्रिकेट विश्वकप विजेता भी बने। वह अपने दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। एक नजर डालते हैं मियांदाद द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए गए रिकॉर्ड्स पर।
मियांदाद ने लगाया है सबसे कम उम्र में टेस्ट में दोहरा शतक
मियांदाद ने 09 अक्टूबर, 1976 को अपना टेस्ट डेब्यू किया और 30 अक्टूबर को ही टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगा दिया। 19 साल, 140 दिन की उम्र में दोहरा शतक लगाकर वह सबसे कम उम्र में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली के नाम था जिन्होंने 1930 में 20 साल, 308 दिन की उम्र में टेस्ट दोहरा शतक लगाया था।
पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं मियांदाद
1993 में आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले मियांदाद ने 124 टेस्ट की 189 पारियों में 23 शतक और 43 अर्धशतकों की बदौलत 8,832 रन बनाए हैं। यूनिस द्वारा पीछे छोड़ दिए जाने से पहले तक पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। फिलहाल वह पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यूनिस ने 118 टेस्ट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा 34 शतक लगाते हुए 10,099 रन बनाए हैं।
सबसे बेहतरीन टेस्ट औसत रखने वाले पाकिस्तानी हैं मियांदाद
मियांदाद ने अपने टेस्ट करियर में 52.57 की औसत के साथ रन बनाए हैं। पाकिस्तान के लिए 3,000 या उससे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में मियांदाद का औसत सबसे बेहतरीन है। उनके बाद यूनिस ने 52.05 की औसत से रन बनाए हैं। मियांदाद और यूनिस के अलावा इंजमाम उल-हक (50.16) और मोहम्मद यूसुफ (52.29) ही केवल 50 या उससे ज़्यादा की औसत से टेस्ट में रन बना सके हैं।
छह विश्वकप खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर
1992 विश्वकप में मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए अदभुत प्रदर्शन किया था और अपनी टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। नौ मैचों में मियांदाद ने 62.42 की औसत और पांच अर्धशतकों की मदद से 437 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके साथ ही वह छह विश्वकप खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे।
पाकिस्तान के लिए चौथे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज
233 वनडे में आठ शतक और 50 अर्धशतकों की बदौलत 7,381 रन बनाने वाले मियांदाद पाकिस्तान के लिए छठे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में मियांदाद ने 357 मैचों में 16,213 रन बनाए हैं और पाकिस्तान के लिए चौथे सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा इंटरनेशनल रन इंजमाम उल-हक ने बनाए हैं। इंजमाम ने 495 मैचों में 20,541 रन बनाए हैं।