Page Loader
सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला बनेगा चीफ सेलेक्टर

सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला बनेगा चीफ सेलेक्टर

Feb 01, 2020
06:07 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के चयन के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के अगले चीफ सेलेक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा कि सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला ही भारतीय टीम का अगला चीफ सेलेक्टर होगा। गौरतलब है कि चीफ सेलेक्टर के पद के लिए पू्र्व क्रिकेटर अजीत अगरकर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, नयन मोंगिया, चेतन चौहान, निखिल चोपड़ा और अमय खुरासिया ने आवेदन किया है।

क्रिकेट सलाहकार समिति

CAC में चुने गए ये तीन दिग्गज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BCCI ने शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह, 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल और पूर्व महिला क्रिकेटर सुलक्षणा नायक को CAC का सदस्य नियुक्त किया है। ये तीनों दिग्गज ही अब मौजूदा चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और चयनकर्ता गगन खोड़ा की जगह नई नियुक्तियां करेंगे। उल्लेखनीय है कि क्रिकेट सलाहकार समिति का कार्यकाल एक साल का होगा।

चीफ सेलेक्टर

सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाला होगा अगला चीफ सेलेक्टर- गांगुली

सौरव गांगुली ने अग्रेज़ी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि आवेदन करने वालों में जिसने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले होंगे, वही अगला चीफ सेलेक्टर होगा। उन्होंने कहा, "इस बार चयन समिति पिछले बार की तुलना में अलग होगी। इस बार जिसने सबसे ज्यादा टेस्ट खेले होंगे, वही चयन समिति का चेयरमैन होगा।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीफ सेलेक्टर के लिए आवेदन करने वालों में सबसे ज्यादा टेस्ट नयन मोंगिया ने खेले हैं।

आवेदनकर्ता

जानिए आवेदन करने वालो में किसने खेले हैं कितने टेस्ट

नयन मोंगिया- 44 टेस्ट चेतन चौहान- 40 टेस्ट वेंकटेश प्रसाद- 33 टेस्ट अजीत अगरकर- 26 टेस्ट राजेश चौहान- 21 टेस्ट लक्ष्मण शिवरामकृष्णन- 9 टेस्ट निखिल चोपड़ा- एक टेस्ट अमय खुरासिया- एक भी टेस्ट नहीं

चयन समिति

मौजूदा चयन समिति में शामिल होने हैं दो नए चेहरे

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम की मौजूदा चयन समिति में दो नए चेहरे शामिल किए जाएंगे। चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और चयनकर्ता गगन खोड़ा की जगह दो नए नाम चयन समिति में शामिल होने हैं। इन दोनों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर में समाप्त हो गया था, लेकिन BCCI ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम चुने जाने तक इनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। वहीं, चयनकर्ता जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और देवांग गांधी अपना बचा हुआ कार्यकाल पूरा करेंगे।

नियुक्ति

2016 में भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर बने थे एमएसके प्रसाद

भारत के लिए छह टेस्ट और 17 वनडे खेलने वाले एमएसके प्रसाद 21 सितंबर, 2016 को भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर नियुक्त किए गए थे। प्रसाद ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए टीम का चयन किया। उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए भी प्रसाद ही टीम का चयन करेंगे। हालांकि, अपने कार्यकाल में प्रसाद को कई विवादों का सामना भी करना पड़ा है। कई दिग्गजों ने उनपर सवाल भी उठाए थे।