क्या नहीं खेला जाएगा ऑल स्टार IPL मैच? अपने खिलाड़ी देने को तैयार नहीं टीमें
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में ऐलान किया था कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण से पहले ऑल स्टार IPL मैच खेला जाएगा। गांगुली ने कहा था कि लीग में भाग लेने वाली आठ टीमों में से दो टीमें बनाई जाएंगी और उनके बीच ही यह मैच खेला जाएगा। BCCI अध्यक्ष ने यह घोषणा जनवरी के आखिरी हफ्ते में की थी, लेकिन अब इस मैच पर संकट के बादल छा गए हैं।
इस तरह होना था टीमों का गठन
BCCI अध्यक्ष ने पिछले महीने के अंत में हुई IPL की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद IPL 2020 से ठीक पहले ऑल स्टार IPL मैच होने की घोषणा की थी। बताया गया था कि इन दो टीमों को बनाने में एक टीम किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स जबकि दूसरी टीम को बनाने में मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद मदद करेंगी। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।
टूर्नामेंट से ठीक पहले अपने खिलाड़ियों को रिलीज़ नहीं करना चाहती हैं टीमें
ताज़ा जानकारी के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ियां टूर्नामेंट से ठीक पहले अपने-अपने खिलाड़ियों को ऑल स्टार IPL मैच के लिए रिलीज़ नहीं करना चाहती हैं। इसके पीछे व्यवसायिक कारण बताया जा रहा है। एक फ्रेंचाइज़ी के मालिक ने अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) से कहा, "IPL ऑल स्टार मैच के लिए अगर हमारे खिलाड़ी टीम की जर्सी नहीं पहन सकते हैं, तो व्यवसायिक तौर पर हम इस बात से सहमत नहीं हैं।"
इस मैच में अहम खिलाड़ी को चोट लगने का खतरा है- फ्रेंचाइज़ी
एक अन्य फ्रेंचाइज़ी के मालिक ने इस बारे में कहा, "IPL के शुरू होने से ठीक एक सप्ताह पहले इस मैच को कराने का कोई औचित्य नहीं है। इस मैच में अहम खिलाड़ी को चोट लगने का भी खतरा है।" उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ी का टीम के साथ बाउंडिंग करना ज़रूरी है, लेकिन अगर वह साथ नहीं रहेगा तो साथियों से बाउंडिग कैसे बनेगी, जबकि एक टीम में अधिकतर खिलाड़ी अलग-अलग जगहों से होते हैं।"
IPL के शेड्यूल में भी हो सकता है बदलाव
बता दें कि BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने IPL 2020 के लिए 29 मार्च से 24 मई तक का शेड्यूल फिक्स किया है, लेकिन मैचों का शेड्यूल अभी तय नहीं हुआ है। BCCI के करीबी सूत्रों के मुताबिक, IPL 2020 के शेड्यूल में अभी बदलाव हो सकता है। BCCI की अपेक्स काउंसिल की एक मीटिंग 13 फरवरी को अहमदाबाद में होनी है। इसमें IPL, एशियन क्रिकेट काउंसिल और ऑल स्टार मैच सहित कई मुद्दों पर फैसला लिया जा सकता है।