
राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय खिलाड़ियों ने पिंक बॉल से शुरु किया अभ्यास
क्या है खबर?
टी-20 सीरीज़ अपने नाम करने के बाद अब भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 14 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी।
आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट को छोड़कर दूसरे टेस्ट के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ भारत 22 नवंबर से कोलकाता में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेलेगा, जिसके लिए बैंगलोर में कुछ खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरु कर दिया।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
अभ्यास
राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों ने बैंगलोर में शुरु किया अभ्यास
बता दें कि रविवार को भारतीय टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल समेत पांच खिलाड़ियों ने बैंगलोर में राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में पिंक बॉल से अभ्यास शुरु किया।
पुजारा और मयंक के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी व ईशांत शर्मा ने भी पिंक बॉल के चैलेंज से निपटने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में अभ्यास किया।
ये खिलाड़ी NCA हेड राहुल द्रविड़ के अंडर कई दिनों से ट्रेनिंग कर रहे हैं।
तुलना
लाल गेंद की तुलना में ज्यादा स्विंग होती है पिंक बॉल
भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों ने इस कारण पिंक बॉल के चैलेंज से निपटने के लिए अभी से प्रैक्टिस शुरु कर दी है, क्योंकि वे पहली बार पिंक ब़ॉल से टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं।
साथ ही पिंक बॉल परंपरागत लाल गेंद की तुलना में अधिक स्विंग होती है। कप्तान विराट कोहली अभी ब्रेक पर हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज में वह भी भारतीय टीम को ज्वाइन करेंगे।
तीसरे टी-20 में स्टार स्पोर्ट्स ने खिलाड़ियों के अभ्यास का वीडियो भी दिखाया था।
डे-नाइट टेस्ट
अब तक 8 देश खेल चुके हैं डे-नाइट टेस्ट
बता दें कि भारत पहले डे-नाइट टेस्ट के लिए मना करता आया था, लेकिन जैसे ही सौरव गांगुली के हाथो में भारतीय क्रिकेट की बागडोर आई, उन्होंने भारत में टेस्ट के घटते महत्व को देखते हुए कोहली से बातचीत की और बांग्लादेश को कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए राज़ी किया।
भारत और बांग्लादेश दोनों ही पहली बार डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे। वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्मबाब्वे, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज डे-नाइट टेस्ट खेल चुके हैं।
जानकारी
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
भारतीय टेस्ट टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत (रिज़र्व विकेटकीपर)।