Page Loader
पंत को बाहर करके राहुल को विकेटकीपर बनाने पर ये बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

पंत को बाहर करके राहुल को विकेटकीपर बनाने पर ये बोले BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली

लेखन Neeraj Pandey
Jan 25, 2020
05:03 pm

क्या है खबर?

ऋषभ पंत को लगातार बाहर रखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर उतारने का फैसला लिया है। कप्तान कोहली के इस फैसले को राहुल ने पूरी तरह से सही साबित किया है, लेकिन इससे पंत को लेकर सवाल उठने शुरु हो गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि पंत को बाहर करना कोहली का अपना निर्णय है।

बयान

यह निर्णय टीम मैनेजमेंट और कप्तान का है- गांगुली

ABP न्यूज पर गांगुली से पूछा गया कि क्या पंत को बाहर करने के पीछे उनके द्वारा राहुल द्रविड़ को विकेटकीपर बनाने के आइडिया की प्रेरणा है। गांगुली ने इस पर कहा, "यह निर्णय विराट कोहली लेते हैं। टीम मैनेजमेंट और कप्तान, केएल राहुल के रोल का निर्णय ले रहे हैं।" BCCI अध्यक्ष ने सफेद गेंद की क्रिकेट में राहुल के अदभुत प्रदर्शन की भी जमकर तारीफ की है।

टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप के लिए शास्त्री और कोहली करेंगे विकेटकीपर का चुनाव

इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा, इस बात को लेकर भी गांगुली ने सीधा जवाब नहीं दिया। गांगुली ने कहा, "चयनकर्ता, विराट कोहली और रवि शास्त्री इस बात पर निर्णय लेंगे। उन्हें जैसा लगता है वैसा ही होगा।" राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसी चर्चा शुरु हो गई है कि टी-20 में उन्हें रेगुलर विकेटकीपर के तौर पर ही उतारा जाना चाहिए।

ऋषभ पंत

चोट के कारण हुए बाहर, अब वापसी दिख रही मुश्किल

पंत को पिछले एक साल से लगातार भारत के भविष्य के विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा है। उन्हें चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट का भरपूर सहयोग मिला और पिछले साल उन्होंने भारत के लिए लगभग हर सफेद गेंद की क्रिकेट खेली। हालांकि, बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी खामियां होने के कारण उन्हें लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके बाद से राहुल विकेटकीपिंग कर रहे हैं।

बैलेंस

राहुल को विकेटकीपर बनाने से टीम में आता है बैलेंस

राहुल को विकेटकीपर के तौर पर उतारे जाने से कोहली के पास एक बल्लेबाज को उतारने का मौका होता है। मनीष पाण्डेय लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और ऐसे में उन्हें ज़्यादा मुकाबलों में उतारा जा सकता है। छठे और सातवें नंबर पर भारतीय टीम दो ऑलराउंडर्स के साथ उतर सकती है। चार गेंदबाज और दो ऑलराउंडर्स के साथ उतरने के बाद टीम में छह गेंदबाजी विकल्प हो जाते हैं जो टी-20 में काफी अहम हो जाता है।

प्रदर्शन

पंत के मुकाबले शानदार रहा है राहुल का प्रदर्शन

2019 में पंत ने 12 वनडे मैचों में एक अर्धशतक की बदौलत 305 रन बनाए थे। राहुल ने 2019 में खेले 13 वनडे मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक सहित 572 रन बनाए। 2020 में तीन वनडे में विकेटकीपर के तौर पर राहुल ने 146 रन बनाने के साथ ही चार कैच और एक स्टंपिंग भी किया। पंत ने 2019 में 16 टी-20 में 252 रन बनाए तो वहीं राहुल ने नौ मैचों में 356 रन बनाए।