अगले क्रिकेट सीजन में इन पांच खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी सबकी निगाहें
कई देशों में क्रिकेटर्स ट्रेनिंग पर लौट चुके हैं और अगले महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी संभव लग रही है। हाल ही में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ का शेड्यूल घोषित किया है और वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। एक नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर आगामी सीजन में होंगी सबकी निगाहें।
पिछले साल के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे लाबूशेन
2019 में टेस्ट क्रिकेट के पहले कन्कूजन सब्सीच्यूट बनने वाले मार्नस लाबूशेन ने खुद को बेहतरीन टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शित किया है। 14 टेस्ट के करियर में लाबूशेन का औसत 63.43 का रहा है जो वर्तमान समय में एक्टिव क्रिकेटर्स में सबसे बेहतरीन है। पिछले साल उन्होंने सबसे ज़्यादा 1,104 टेस्ट रन भी बनाए थे। साल के अंत में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
इंग्लैंड में कहर ढाने के लिए बेताब होंगे शाह
पाकिस्तान के पास हमेशा कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे हैं और उस एलीट लिस्ट में शामिल होने वाला नया नाम युवा नसीम शाह का है। भले ही पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ में करारी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन शाह ने अपनी गति से सबको प्रभावित किया था। हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले शाह पाकिस्तान के आगामी इंग्लैंड दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक होंगे।
भारत को है पंड्या की काफी जरूरत
पिछले साल सितंबर से ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट और सर्जरी के कारण क्रिकेट से दूर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने सर्जरी के बाद डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में 105 और 158 रनों की शतकीय पारी खेलकर धमाकेदार वापसी की थी। टी-20 विश्वकप में भारत को पंड्या की काफी जरूरत होगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि पंड्या नेशनल टीम में अपनी वापसी किस तरह करते हैं।
इंग्लैंड की गेंदबाजी को मजबूत करेंगे आर्चर
जोफ्रा आर्चर ने 2019 एशेज के दौरान स्टीव स्मिथ के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। उन्होंने 2019 क्रिकेट विश्वकप का ऐतिहासिक सुपर ओवर भी फेंका था जिसकी बदौलत इंग्लैंड पहली बार विश्वकप खिताब जीतने में सफल रहा था। जुलाई में होने वाली सीरीज़ में उनके यॉर्कर और बाउंसर से कैरेबियन बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली जाएगी। वह स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन का साथ देते नजर आएंगे।
वापसी करने को बेताब होंगे बुमराह
स्ट्रेस फ्रैक्चर से वापसी करने के बाद स्टार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए गए हैं। 2020 में उन्होंने 42.86 की औसत से केवल 15 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में 167 रन खर्च करके के बावजूद वह कोई विकेट नहीं ले सके। टेस्ट सीरीज़ में भी वह केवल छह विकेट ले सके थे, जो एक टेस्ट सीरीज़ में उनका सबसे खराब प्रदर्शन है।