
भारत बनाम बांग्लादेश: ओस ने बदला ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच का समय, जानिए कब होगा शुरू
क्या है खबर?
भारत और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बंगाल क्रिकेट संघ हर हाल में इस ऐतिहासिक टेस्ट को यादगार बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
इस बीच इस टेस्ट की टाइमिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक ईडन गार्डन्स पर खेला जाने वाले यह डे-नाइट टेस्ट दोपहर एक बजे शुरु होगा और रात आठ बजे तक चलेगा।
आइये जानें पूरी खबर।
भारत बनाम बांग्लादेश
ओस के कारण लिया गया फैसला
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि भारत और बांग्लादेश के बीच ईडन गार्डन्स पर खेला जाने वाला पहला डे-नाइट टेस्ट रात आठ बजे खत्म कर दिया जाएगा।
अधिकारी ने आगे बताया कि अगर देर रात तक खेल जारी रहता है तो कोलकाता में ओस की समस्या हो सकती है।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश दोनों का ही यह पहला डे-नाइट टेस्ट है। साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप का भी यह पहला डे-नाइट टेस्ट होगा।
टाइमिंग
ओस के कारण आठ बजे तक खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट मैच- BCCI
BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में कहा, "ओस को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बंगाल क्रिकेट संघ ने खेलने की परिस्थितियों में बदलाव करने की अपील को मान लिया है।"
उन्होंने आगे कहा, "डे-नाइट टेस्ट अब दोपहर में एक बजे से शुरू होगा और तीन बजे पहला सत्र खत्म हो जाएगा। दूसरा सत्र 3:40 बजे शुरू होगा और 5:40 बजे खत्म हो जाएगा। अंतिम सत्र छह से आठ बजे तक चलेगा।"
ओस
ईडन पर रात 08:30 बजे के बाद शुरू होती है ओस की समस्या- क्यूरेटर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर सुजान मुखर्जी ने कहा था कि अगर मैच जल्दी शुरु किया जाए तो ओस से निपटा जा सकता है।
उन्होंने कहा था, "ओस की समस्या आमतौर पर 8:30 बजे के बाद शुरू होती है। यह हमने ईडन पर सीमित ओवरों के मैचों में देखा है. इसलिए मुझे लगता है कि ओस परेशानी पैदा करेगी। हमने ओस की समस्या से निपटने के लिए साधन भी खोज रखे हैं।"
कठिनाई
तीसरे सत्र में मुश्किल हो जाएगा बल्लेबाज़ी करना
घरेलू क्रिकेट दिलीप ट्रॉफी में डे-नाइट टेस्ट खेल चुके चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में बताया था कि सूर्य के अस्त होते समय डे-नाइट टेस्ट में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है।
इसके साथ ही पिंक बॉल परंपरागत लाल गेंद की तुलना में अधिक स्विंग भी होती है। साथ ही पिंक बॉल से लेग स्पिनर को खेलना काफी मुश्किल भी होता है।
भारतीय टीम ने इसी कारण डे-नाइट टेस्ट के लिए अभ्यास शुरु कर दिया है।
जानकारी
अब तक 8 देश खेल चुके हैं डे-नाइट टेस्ट
भारत और बांग्लादेश भले ही पहली बार कोलकाता में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, जिम्मबाब्वे, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज डे-नाइट टेस्ट खेल चुके हैं।