
कोरोना वायरस ने ली दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कोच की जान
क्या है खबर?
कोरोना वायरस का प्रकोप दिल्ली में काफी ज़्यादा है और राज्य में 80 हजार से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
इस वायरस की चपेट में दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर 53 वर्षीय संजय डोबल भी आ गए और उनकी मौत हो गई।
एक हफ्ते पहले ही उन्हें तबीयत खराब होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और फिर जांच होने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
संजय दिल्ली की अंडर-23 टीम में सपोर्ट स्टॉफ थे।
मामला
प्लाज्मा देने पर भी नहीं बची संजय की जान
DDCA के एक ऑफिशियल ने PTI को बताया कि एक हफ्ते पहले संजय को बहादुरगढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और हालत में सुधार नहीं आने के कारण उन्हें द्वारका शिफ्ट किया गया।
उन्होंने आगे बताया, "उन्हें प्लाज्मा दिया गया, लेकिन इससे भी काम नहीं बन सका।"
बीते रविवार को पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर प्लाज्मा दिलाने की अपील की थी और प्लाज्मा का इंतजाम भी हो गया था।
बयान
फिटनेस पर ध्यान देने वाले कोच थे संजय- मन्हास
दिल्ली के लिए कभी रणजी खेलने का मौका नहीं पाने वाले संजय का मिथुन मन्हास और वीरेन्द्र सहवाग जैसे क्रिकेटर्स के साथ काफी अच्छा रिश्ता था।
मन्हास ने स्पोर्ट्स्टार को बताया, "उन्होंने खिलाड़ी के रूप में शुरुआत की और फिर एयर इंडिया के साथ अच्छे कोच बने। उन्हें फिटनेस के लिए जाना जाता था। द्वारका पर अपनी अकादमी में वह खिलाड़ियों को क्रिकेट स्किल से पहले फिटनेस पर काम करने को कहते थे।"
परिवार
संजय के दोनों बेटे हैं क्रिकेटर
संजय के बड़े बेटे सिद्धार्थ डोबल राजस्थान के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते हैं। 26 वर्षीय सिद्धार्थ ने 2015 में अपना फर्स्ट-क्लास डेब्यू किया था।
26 वर्षीय सिद्धार्थ नौ फर्स्ट-क्लास मैचों में 364 रन बना चुके हैं। 2015 में उन्होंने अपना लिस्ट-ए और 2016 में टी-20 डेब्यू किया था।
संजय के छोटे बेटे एकांश दिल्ली की अंडर-23 टीम का हिस्सा हैं और संयज इसी टीम के सपोर्ट स्टाफ थे।
अन्य मामला
अप्रैल में हुई थी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की कोरोना से मौत
कोरोना से मरने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट-क्लास खिलाड़ी जफर सरफराज बने थे।
50 वर्षीय सरफराज को सात अप्रैल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और 14 अप्रैल को मौत होने से पहले तीन दिन तक वह वेंटिलेटर पर थे।
03 जून को पाकिस्तान के ही पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर 50 वर्षीय रियाज शेख की मौत हुई थी।
जल्दबाजी में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन कोरोना से उनकी मौत की संभावन जताई गई।