
वनडे विश्व कप के इतिहास में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी।
भारत इस बार वैश्विक प्रतियोगिता का मेजबान है और अपने देश में खेलते हुए खिताब का प्रबल दावेदार भी होगा।
आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने वाली भारत की पिचों पर गेंदबाजों के सामने कड़ी चुनौती होगी।
इस बीच विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।
स्टार्क
मिचेल स्टार्क
वनडे विश्व कप के पिछले 2 संस्करणों (2015 और 2019) में मिचेल स्टार्क सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
2019 में उन्होंने 27 विकेट लिए थे, जो एक विश्व कप संस्करण में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक हैं।
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने इस वैश्विक प्रतियोगिता में 18 मैच खेले हैं, जिसमें 4.64 की इकॉनमी रेट से 49 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 3 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
जानकारी
वास ने भी लिए हैं 49 ही विकेट
स्टार्क इस सूची में पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिंडा वास के साथ 5वें स्थान पर हैं। बता दें कि वास ने 31 मैचों में 3.97 की इकॉनमी रेट से 49 विकेट लिए हैं। वह एक हैट्रिक और 1 फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं।
वसीम
वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम विश्व कप में 50 विकेट पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी थे।
5 संस्करणों (1987, 1992, 1996, 1999 और 2003) में हिस्सा लेने वाले वसीम ने कुल 38 मैचों में 4.04 की इकॉनमी रेट से 55 विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया था।
पाकिस्तान ने 1992 में विश्व कप जीता था, जिसमें वसीम ने 18 विकेट चटकाते हुए अहम भूमिका निभाई थी। वह उस संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
मलिंगा
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने विश्व कप में 29 मैच खेले, जिसमें 5.51 की इकॉनमी रेट से 56 विकेट लिए थे।
पूर्व तेज गेंदबाज इस वैश्विक प्रतियोगिता में 2 हैट्रिक लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2007 विश्व कप मैच में लगातार 4 गेंदों पर विकेट लिए थे। वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप अभियान 2007 (18 विकेट) में आया था।
मुरलीधरन
मुथैया मुरलीधरन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने विश्व कप में 40 मैच खेले थे, जिसमें 3.88 की इकॉनमी से 68 विकेट लिए थे। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देते हुए 4 विकेट लेना रहा है।
वह विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
श्रीलंकाई दिग्गज ने 5 वनडे विश्व कप (1996, 1999, 2003, 2007 और 2011) में भाग लिया। उनका सर्वश्रेष्ठ अभियान 2007 में आया (23 विकेट) था।
मैक्ग्रा
ग्लेन मैक्ग्रा
इस सूची में नंबर एक स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा का कब्जा है।
पूर्व कंगारू दिग्गज ने 1996, 1999, 2003 और 2007 संस्करणों में हिस्सा लिया था।
उन्होंने विश्व कप के 39 मैचों में 3.96 की इकॉनमी रेट से 71 विकेट लिए। इस दौरान वह 2 फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।
मैक्ग्रा का सर्वश्रेष्ठ अभियान 2007 में आया था, जब उन्होंने 26 विकेट लिए थे और उनकी टीम ने खिताब जीता था।