जन्मदिन विशेष: जेम्स एंडरसन के रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन रविवार (30 जुलाई) को 41 साल के हो गए हैं।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जब सफल गेंदबाजों का जिक्र होता है, तब एंडरसन का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है।
वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय में कई रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां हासिल की हैं आइए उन पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट विकेट
तीसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज
एंडरसन की महानता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने अब तक 183 टेस्ट में 690 विकेट झटके हैं। खास बात ये है कि तेज गेंदबाजों में एंडरसन का नंबर अव्वल है।
इस इंग्लिश गेंदबाज से अधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (133 मैच, 800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न (145 मैच, 708 विकेट) ने लिए हैं।
आंकड़े
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट वाले इंग्लिश गेंदबाज
एंडरसन ने 2002 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। लगभग 2 दशक लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने सभी प्रारूपों में 395 मैचों में 27.17 की औसत से 976 विकेट लिए हैं।
वह इंग्लैंड से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
विश्व के खिलाड़ियों की बात करें तो एंडरसन से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट सिर्फ मुरलीधरन (495 मैच, 1,347 विकेट) और वार्न (339 मैच, 1,001 विकेट) के नाम दर्ज हैं।
खिलाड़ी
दूसरे सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी
एंडरसन इस समय सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं और अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं। यही कारण है कि उम्र के इस पड़ाव में भी वह निरंतर खेल रहे हैं।
अब तक 183 टेस्ट खेल चुके एंडरसन फिलहाल दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में पहला स्थान पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट) के नाम दर्ज है।
एंडरसन के बाद सूची में रिकी पोंटिंग (168), स्टीव वॉ (168) और स्टुअर्ट ब्रॉड (167) हैं।
विकेट
एक मैदान पर दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट
एंडरसन के नाम लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस ऐतिहासिक मैदान पर 25.15 की औसत के साथ 119 विकेट लिए हैं।
वह किसी एक मैदान पर दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बता दें कि एक मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम दर्ज है। उन्होंने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान में 166 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
घरेलू टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं एंडरसन
एंडरसन घरेलू टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक और तेज गेंदबाजों के मामले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
घर पर खेलते हुए 105 टेस्ट में उन्होंने 24.38 की औसत के साथ 434 विकेट लिए हैं। इस सूची में मुरलीधरन 493 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं।
इसके अलावा एंडरसन घर से बाहर खेले टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं। उन्होंने अवे टेस्ट में 234 विकेट लिए हैं।
उपलब्धि
टेस्ट में शीर्ष रैंक हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज
इस साल की शुरुआत में फरवरी में एंडरसन ने गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने लम्बे समय से शीर्ष पर काबिज रहे पैट कमिंस को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 रैंक हासिल की थी।
वह 40 साल और 207 दिन की उम्र में टेस्ट में शीर्ष पर पहुंचे थे।
इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक उम्र में नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड दर्ज किया था।