एशियाई खेल 2023 में कैसा रहा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानिए प्रमुख आंकड़े
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई खेल में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। दरअसल, भारतीय टीम ने इन खेलों में पहली बार हिस्सा लिया और उसमें स्वर्ण पदक हासिल किया। सोमवार (25 सितंबर) को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंकाई टीम को 19 रन से हरा दिया। आइए एशियाई खेल 2023 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी थी शिकस्त
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने बांग्लादेशी टीम को 8 विकेट से हराया था। उस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 51 रन बनाए थे। बांग्लादेश को समेटने में पूजा वस्त्राकर (4/17) ने अहम भूमिका निभाई थी। जवाब में भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया था। इससे पहले भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल मुकाबला (बनाम मलेशिया) बारिश के कारण बेनतीजा रहा था और बेहतर रैंकिंग के चलते भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था।
रोचक रहा फाइनल मुकाबला
फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 16 रन के स्कोर पर शफाली वर्मा (9) के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद स्मृति मंधाना (46) और जेमिमा रोड्रिगेज (42) ने उपयोगी पारियां खेली। इनके अलावा अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और भारत ने 116/8 का स्कोर बनाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम पूरे ओवर खेलकर 97/8 का स्कोर ही बना सकी। भारत से तितास साधु ने 3 विकेट लिए।
इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस प्रतियोगिता में रोड्रिगेज सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। उन्होंने 3 पारियों में 129.76 की स्ट्राइक रेट से 109 रन बनाए। उनके स्कोर क्रमशः 47*, 20* और 42 रन रहे। उनके बाद शफाली ने 124.00 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 93 रन बनाए। मंधाना ने 3 पारियों में 109.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 80 रन बनाए। इन तीनों बल्लेबाजों पर भारतीय बल्लेबाजी क्रम निर्भर रहा।
एशियाई खेलों में अर्धशतक लगाने वाली पहली भारतीय बनीं शफाली वर्मा
शफाली एशियाई खेल के इतिहास में सबसे पहला अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ 67 रन की पारी खेली थी। वह इस प्रतियोगिता में अर्धशतक लगाने वाली इकलौती भारतीय बल्लेबाज रही। वह सर्वाधिक छक्के (5) लगाने वाली खिलाड़ी भी रही।
इन भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल
वस्त्राकर ने 3 मैचों में 7.60 की औसत के साथ कुल 5 विकेट लिए। वह इस प्रतियोगिता में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज रही। इतने ही विकेट श्रीलंका की इनोशी प्रियदर्शनी और उदेशिका प्रबोधनी ने लिए। 18 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज तितास ने 2 मैचों में 4 विकेट लिए। उन्होंने फाइनल मुकाबले में ही 3 विकेट चटकाए थे। अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 विकेट अपने नाम किए।
तितास ने गेंदबाजी में किया प्रभावित
सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाली तितास ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है। उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए थे और 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई थी। तितास भारत की अंडर-19 विश्व कप 2023 विजेता टीम की सदस्य रही हैं। उन्होंने उस वैश्विक प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में अपने 4 ओवर में 6 रन देते हुए 2 विकेट लिए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब एशियाई खेलों में क्रिकेट खेला गया हो। बता दें कि 2010 के हांगझोऊ खेलों में पहली बार क्रिकेट खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। उस संस्करण में बांग्लादेश ने रजत और जापान ने कांस्य पदक जीता था। इसके बाद 2014 के इंचियोन खेलों में भी पाकिस्तान ने स्वर्ण पदक पर अपना कब्जा जमाया था। अब भारत ने पहली बार इस सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।