वेस्टइंडीज बनाम भारत: तीसरे वनडे की पिच रिपोर्ट और ब्रायन लारा स्टेडियम के आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 अगस्त को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय टीम वापसी करने का प्रयास करेगी। तीसरा वनडे त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक कोई भी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
2007 में बनकर तैयार हुआ था ब्रायन लारा स्टेडियम
ब्रायन लारा स्टेडियम वेस्टइंडीज के सबसे नए क्रिकेट मैदानों में से एक है। जैसा कि पहले भी बताया है कि ये मैदान पहली बार किसी वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 2007 का वनडे विश्व कप वेस्टइंडीज में आयोजित हुआ था और इसको ध्यान में रखते हुए इस स्टेडियम का निर्माण किया गया था। हालांकि, लगभग 15,000 दर्शक क्षमता वाले इस मैदान पर कोई मैच नहीं खेला जा सका था।
सिर्फ 1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
अब तक ब्रायन लारा स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2022 में सिर्फ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला गया है, जिसमें भारतीय टीम ने 68 रन से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के अर्धशतक (64) की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर खेलकर 122/8 का स्कोर ही बना सकी थी।
कैसा है पिच का मिजाज?
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच काफी धीमी है और स्पिन गेंदबाज यहां पर सफल हो सकते हैं। इस सीरीज में अब तक स्पिन गेंदबाजों का अच्छा प्रभाव भी देखने को मिला है। भारतीय टीम कुलदीप यादव से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। यहां पर कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 34 मैच खेले गए हैं और एक बार भी 200 रन का स्कोर नहीं बना है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
मैच में देखने को मिल सकता है बारिश का खलल
1 अगस्त को तरौबा में तापमान न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मैच वाले दिन 24 प्रतिशत बारिश की संभावना है। दूसरे मैच की तरह तीसरे मैच में भी बारिश का खलल देखने को मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
मौजूदा सीरीज में भले ही भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, लेकिन युवा ईशान किशन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दोनों मैचों में अर्धशतक लगाए हैं। वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में 63* रन की पारी खेलकर जीत दिलाई थी। स्पिनर कुलदीप और गुडाकेश मोती के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। इन दोनों गेंदबाजों ने 5-5 विकेट लिए हुए हैं।