IPL 2023: अब तक इन बड़े खिलाड़ियों ने वापिस लिया अपना नाम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। सभी टीमें अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की सूची जारी कर चुकी हैं। 23 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी को लेकर सभी फ्रेंचाइजी कमर कस चुकी हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों में IPL में खेलने की होड़ सी मची है, वहीं कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं जो इस लीग में खेलने के इच्छुक नहीं है। जानते हैं ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो इस बार IPL नहीं खेलेंगे।
इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप विजेता बनाने वाले हेल्स नहीं खेलेंगे IPL
इंग्लिश खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने फैसला किया है कि वह इस बार IPL का हिस्सा नहीं होंगे। इंग्लैंड को टी-20 विश्व विजेता बनाने में हेल्स का बड़ा हाथ रहा था। टूर्नामेंट में हेल्स ने छह मैचों में दो अर्धशतकों के सहारे 212 रन बनाए थे। 33 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल KKR ने 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, हालांकि वह खेल नहीं पाए थे। दांए हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक छह IPL मैच (2018) ही खेले हैं।
स्टार्क ने टेस्ट के लिए छोड़ा IPL
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भी IPL 2023 के मिनी ऑक्शन से पहले ही अपना नाम वापिस ले लिया। उन्होंने व्यस्त कार्यक्रम के चलते इस लीग से दूरी बनाने का फैसला लिया है। स्टार्क ने अगले साल भारत के खिलाफ 4 टेस्ट, इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट (एशेज सीरीज) और वनडे विश्व कप खेलने को प्राथमिकता दी है। स्टार्क ने IPL करियर के 27 मुकाबलों में 7.17 की इकॉनमी रेट से 34 विकेट लिए हैं।
पिछले साल 7.25 करोड़ में बिकने वाले कमिंस भी नहीं खेलेंगे
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस ने निर्णय लिया है कि वे IPL 2023 में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने कहा, "अगले 12 महीनों में काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाना, इसलिए एशेज सीरीज और विश्व कप से पहले कुछ आराम करने का फैसला किया है।" कमिंस पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेले थे, जिसमें उनका प्रदर्शन औसत (पांच मैच, सात विकेट) रहा था। कमिंस ने 42 IPL मैचों में 45 विकेट और 379 रन बनाए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
कमिंस को पिछले सीजन में उनकी एक तूफानी पारी ने चर्चा में ला दिया था। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। उन्होंने लीग के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
बिलिंग्स ने सबसे लंबे फॉर्मेट के लिए बनाई IPL से दूरी
सैम बिलिंग्स ने लीग से हटने की घोषणा करते हुए कहा, "मैं अगले IPL सीजन में हिस्सा नहीं लूंगा। मैं इंग्लिश समर की शुरुआत में केंट क्रिकेट क्लब के साथ लंबे फॉर्मेट वाले क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं।" बिलिंग्स ने KKR के लिए IPL 2022 में आठ मैचों में 169 रन बनाए थे। इस 31 वर्षीय खिलाड़ी के नाम ओवरऑल 30 IPL मैचों में 129.64 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतकों के सहारे 503 रन दर्ज हैं।